Rajasthan Junior Engineer Agriculture Recruitment 2022: राजस्थान में जूनियर एग्रीकल्चर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जाने कैसे करना है आवेदन

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 10 Jun 2022 04:26 PM IST

Source: Safalta

आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती 2022 अधिसूचना - राजस्थान सबऑर्डिनेट्स & मिनिस्टीरियल सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट @ rsmssb.rajasthan.gov.in पर एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग विषयों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए 03 जून 2022 को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. आरएसएमएसएसबी ने RSMSSB JE एग्रीकल्चर भर्ती 2022 अधिसूचना के माध्यम से 189 जेई के रिक्तियों की घोषणा की है. जिन उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग की डिग्री है, वे आरएसएमएसएसबी जेई एग्रीकल्चर भर्ती 2022 के बारे में जानने के लिए पूरी आर्टिकल को जरुर पढ़ें क्योंकि यह आपके लिए आरएसएमएसएसबी में जूनियर एग्रीकल्चरल इंजीनियर के रूप में एक प्रतिष्ठित नौकरी पाने का एक बहुत अच्छा अवसर है. आरएसएमएसएसबी जेई एग्रीकल्चरल भर्ती 2022 अधिसूचना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 07 जून 2022 से 06 जुलाई 2022 तक तक rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में, हमने आरएसएमएसएसबी जेई एग्रीकल्चर भर्ती 2022 के बारे में सब कुछ विस्तार से कवर करने की कोशिश की है. इच्छुक कैंडिडेट्स आरएसएमएसएसबी जेई (RSMSSB JE) एग्रीकल्चर भर्ती 2022 अधिसूचना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए पूरी आर्टिकल पढ़ने के साथ हीं आगे आरएसएमएसएसबी जेई भर्ती 2022 नौकरी अपडेट के लिए वेबसाइट को बुकमार्क करें. राजस्थान सबओर्डिनेट & मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, आरएसएमएसएसबी) के जूनियर इंजीनियर (एग्रीकल्चर) के पद पर भर्ती के लिए आवेदकों का चयन एक लिखित परीक्षा तथा अन्य आधार पर किया जाएगा. परीक्षा 10 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
Half Yearly Current Affair 2022 (Hindi) DOWNLOAD NOW
GK Capsule Free pdf - Download here


महत्वपूर्ण तिथियाँ -
  • ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की प्रारंभिक तिथि - 07-06-2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि - 06-07-2022
  • परीक्षा की तिथि - 10-09-2022
आरएसएमएसएसबी जेई 2022 रिक्ति विवरण -

जूनियर इंजीनियर (एग्रीकल्चर) - 189

आरएसएमएसएसबी जेई 2022 पदों के लिए पात्रता मानदंड -

आरएसएमएसएसबी जेई एग्रीकल्चर भर्ती 2022 के तहत घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कुछ विशिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है. आरएसएमएसएसबी जेई एग्रीकल्चर भर्ती 2022 के लिए बुनियादी न्यूनतम पात्रता मानदंड उम्मीदवारों को आरएसएमएसएसबी जेई एग्रीकल्चर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने से पहले संदर्भित करने हेतु नीचे दी जा रही है.

 राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
 
Rajasthan Geography Free E-Book- Download Now
Rajasthan Soils Free E-Book- Download Now
Rajasthan Climate Free E-Book- Download Now

Rajasthan History Free E-Book (Hindi)- Download Now
Rajasthan Geography Free E-Book (Hindi)- Download Now
Rajasthan Dance Free E-Book (Hindi)- Download Now


शैक्षणिक योग्यता:
  • एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में स्नातक
  • काम करने की भाषा देवनागरी हिंदी
  • संस्कृत का ज्ञान
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

आरएसएमएसएसबी जेई 2022 आयु सीमा:

आरएसएमएसएसबी जेई एग्रीकल्चर भर्ती 2022 के तहत विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों के लिए घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एक निश्चित आयु से सम्बन्धित होना आवश्यक होगा. आरएसएमएसएसबी जेई एग्रीकल्चरल भर्ती 2022 के तहत घोषित विभिन्न पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा तालिका प्रारूप में नीचे दी गई है, कृपया चेक करें - 18 से 40 वर्ष
 
पद का नाम जूनियर इंजीनियर
आयु सीमा 18 साल से 40 साल

चयन प्रक्रिया -
  • लिखित परीक्षा
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

आरएसएमएसएसबी जेई 2022 भर्ती आवेदन कैसे करें ?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 07 जून से 06 जुलाई 2022 तक उपरोक्त लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क -
 
केटेगरी आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी 450/-रूपए.
ओबीसी(एनसीएल) 350/-रूपए.
एस सी/एस टी 250/-रूपए.