महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का दिन | 10 नवंबर 2021 |
आवेदन का अंतिम दिन | 3 दिसंबर 2021 |
परीक्षा तिथि | जल्द सूचित किया जाएगा |
एडमिट कार्ड | परीक्षा तिथि से 2 सप्ताह पहले |
शैक्षिक योग्यता
- जिला पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने वाले छात्र के पास 12वीं कक्षा पास सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
- आरएसी एंव एमबीसी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 10 वीं पास होना जरूरी है।
- टेलीकम्युनिकेशन कांस्टेबल भर्ती के लिए छात्र को फिजिक्स, मैथ और कंप्यूटर साइंस के साथ 12 वीं पास होना जरूरी है।
- कांस्टेबल ड्राइवर के लिए छात्र के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
पुरुष अभ्यार्थी
लंबाई- 168 सेमी
सीना - कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर - 86 सेमी
महिला अभ्यार्थी
लंबाई - 152 सेमी
वजन कम से कम - 47.5 किग्रा
RSMSSB JE Salary | CRPF Head Constable Salary 2021 |
Punjab SI Recruitment 2021 | राजस्थान में पटवारी को कितना मिलता है वेतन |
आयु सीमा
टेलीकम्युनिकेशन कांस्टेबल | 18-23 वर्ष |
कांस्टेबल ड्राइवर | 18-26 वर्ष |
इस आवेदन प्रक्रिया में सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्र को ₹500 आवेदन शुल्क जमा करनी है और बाकी वर्गों के छात्रों को ₹400 की आवेदन शुल्क जमा करना है।
परीक्षा पैटर्न
यह परीक्षा 150 मार्क्स की होती है इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं हर सही उत्तर देने पर छात्र को एक अंक दिया जाता है। तो वहीं प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाते हैं। इन प्रश्नों को करने के लिए छात्र को 2 घंटे का समय दिया जाता है। यह प्रश्न चार अलग-अलग खंडों में विभाजित होते हैं रीजनिंग एंड बेसिक नॉलेज ऑफ कंप्यूटर, जनरल नॉलेज एंड साइंस, नॉलेज अबाउट क्राईम अगेंस्ट विमेन,एंड चिल्ड्रन और राजस्थान जनरल नॉलेज।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
Source: social media