Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
वहीं, इस बार आरईईटी में योग्य उम्मीदवारों को भर्ती फॉर्म भरते समय आरईईटी मार्कशीट सहित अपने दस्तावेज स्कैन और अपलोड करने होंगे। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर उम्मीदवारों की मेरिट फिर फाइनल कट ऑफ जारी की जाएगी।
Source: social media
जिसके आधार पर राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।राजस्थान बोर्ड परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा। भर्ती के लिए अंतिम मेरिट माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा जारी की जाएगी। इसी मेरिट से 31 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जरौली ने बताया कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत या इससे अधिक की पात्रता है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर पात्र अभ्यर्थियों के शैक्षणिक सूचकांक में 10 प्रतिशत अंक जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसके आधार पर सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट के लिए 90:10 का फॉर्मूला लागू किया जाएगा। यानी 90 फीसदी अंक आरईईटी से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।
आरईईटी पात्रता नियम-
- सामान्य व अनारक्षित वर्ग के लिए - 60 अंक
- अनुसूचित जनजाति (एसटी) - 55 (गैर टीएसपी), 36 (टीएसपी)
- एससी, ओबीसी, एमबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए - 55 अंक
- विधवा और परित्यक्त महिलाएं और सभी श्रेणी के भूतपूर्व सैनिक - 50 अंक
- दिव्यांग वर्ग के लिए - 40 अंक
- सहरिया जनजाति - 36 अंक (टीएसपी और गैर टीएसपी)
आरईईटी स्तर 1 और स्तर 2 रिक्ति सूची पीडीएफ 2021 –
शिक्षा विभाग, स्तर- I व II, पुरुष व महिला सामान्य अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जिलेवार कट-ऑफ स्कोर तैयार करता है। कोटा आरक्षण वाले उम्मीदवार भूतपूर्व सैनिक / खिड़की / तलाकशुदा उम्मीदवार अधिसूचना में अपनी कट-ऑफ और छूट की जांच कर सकते हैं। राजस्थान सरकार, जिसमें कुल 31000 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें लेवल 1 और लेवल 2 लेवल है। अभी विभाग को अपनी आधिकारिक अधिसूचना रिक्ति सूची जारी करने में समय लगेगा, तब तक हम आपको यहां पीडीएफ प्रारूप में राजस्थान में विभिन्न अधिसूचना द्वारा प्रदान की गई विषयवार रिक्ति प्रदान कर रहे हैं।
स्तर 2-
विषय टीएसपी पोस्ट गैर टीएसपी पोस्ट
एसएसटी 450 2650
हिंदी 300 2200
संस्कृत 200 2000
अंग्रेजी 500 3000
गणित/विज्ञान 750 4400
अन्य भाषा 100 600
स्तर 1-
पद का नाम पदों की संख्या
स्तर 1
स्तर- (i) कक्षा 1 से 5 15850
खास शिक्षा
स्तर- (i) कक्षा 1 से 5 678
गैर-टीएसपी क्षेत्र रिक्तियां 13850
सामान्य शिक्षा 5431
भाषा शिक्षा 700
टीएसपी क्षेत्र रिक्तियों 2300
बता दें कि आरईईटी परीक्षा का परिणाम महज 36 दिनों के भीतर जारी कर दिया गया। इस बार आरईईटी परीक्षा के लिए 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया है। इनमें से 3 लाख तीन हजार 604 को लेवल-1 और 7 लाख 73 हजार 612 को लेवल-2 के लिए पात्र घोषित किया गया है. इनमें से 31 हजार शिक्षकों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर की जाएगी।
MLHP Recruitment 2021 | UP NHM Recruitment 2021 |
IBPS PO Exam 2021 | RPSC RAS 2021 |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।