Source: social media
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के अनुसार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपके लिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जो आपको आवेदन करते हुए मदद करेंगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
कितने पदों पर निकली है भर्ती?
कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के नोटिफिकेशन के अनुसार, ड्राइवर (T) कैट-II पद पर कुल 94 वैकेंसी है। इसमें से सामान्य वर्ग के लिए 74 सीट, एससी के लिए 14 और एसटी के लिए 6 सीट निर्धारित हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 19-11-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 22-11-2021
आयु सीमा
इस रोजगार में आयु सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित अधिसूचना देखें।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
क्या है अनिवार्य योग्यता और कैसे होगा चयन?
नोटिफिकेशन के अनुसार ड्राइवर पद के लिए आठवीं पास होने के साथ हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी है। ड्राइवर पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ट्रेड/एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से होगा।
बीसीसीएल में ड्राइवर भर्ती परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसके साथ उम्मीदवार को ड्राइविंग स्किल का टेस्ट भी देना होगा। इसमें ट्रैफिक नियमों की जानकारी आदि जांची जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 100 में से 40 है। जबकि एससी और एसटी के लिए पासिंग मार्क्स 35 हैं।
क्या है आवेदन का तरीका?
बीसीसीएल में ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है। ड्राइवर भर्ती का आवेदन फॉर्म बीसीसीएल की वेबसाइट https://www.bcclweb.in/ पर जाकर डाउनलोड करना है। नोटिफिकेशन के अनुसार, क्षेत्र में आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2021 है। जबकि कर्मचारी स्थापना विभाग, बीसीसीएल मुख्यालय में सभी सुसंगत दस्तावेजों के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2021 है।
BCCL में हालिया निकली थीं 10वीं पास के लिए भीं नौकरियां
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited) ने अमीन और ड्रेसर के पदों पर भर्तियां निकाली थीं। 8 नवंबर 2021 तक आवेदन की अंतिम तिथि थी और आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी। कुल 26 रिक्त पदों पर भर्तियां की जा रही है। इनमें से अमीन के 8 पद और ड्रेसर के 18 पद हैं। आधिकारिक वेबसाइट www.bcclweb.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर ऑफलाइन मोड में आवेदन करना था।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य था। अभ्यर्थी के पास आईटीआई डिग्री भी होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। परीक्षा 120 मिनट की होगी। 100 नंबरों के प्रश्न पूछें जाएंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 नंबर लाना अनिवार्य है। एससी व एसटी वर्ग के लिए 35 नंबर निर्धारित हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति धनबाद, झारखंड में की जाएगी।
BOB IT SO Recruitment 2021 | UP NHM Recruitment 2021 |
BSF Group C Recruitment 2021 | UPPBPB UP Police Recruitment |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।