रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से पूरे देश भर में करवाने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2019 में ही पूरी करा ली गई थी, तब से आवेदन करने वाले छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। RRB GROUP D EXAM के तहत रेलवे में 1लाख से अधिक पदों को भरा जाएगा जिसके लिए पूरे देश भर से 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लेकिन देश के करोड़ों युवा जोश परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं उनके इरादों पर फिर से पानी फिर सकता है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि RRB GROUP D EXAM फिर से स्थगित की जा सकती है क्योंकि दिसंबर माह में आयोग ने परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया था जिस समय पूरे देश में कोरोना के मामले नियंत्रण में थे। चलिए जानते हैं क्या है अपडेट, अगर आप भी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए प्रश्न आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद कर सकते हैं और साथ ही बेहतर एवं पक्की तैयारी करने के लिए आप सफलता के RRB GROUP-D Online Live Classes की सहायता ले सकते हैं।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के फिर से स्थगित हो सकती है?
अधिकारिक तौर पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित करने की अभी तक कोई बात नहीं कही है। लेकिन जिस तरह देश में कोरोना वायरस को मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में छात्रों के मन में यह डर भी बढ़ता जा रहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड कोरोनावायरस के कारण परीक्षा को स्थगित ना कर दे। छात्रों का डर लाजमी भी है क्योंकि 21 जनवरी को भारत में 3.40 के करीब कोरोनावायरस नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके चलते भारत के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू सरकारों ने लागू किया हुआ है और साथ ही सभी कॉलेज और स्कूल को बंद कर दिया गया है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा पहले भी कोरोना के कारण एक बार स्थगित की जा चुकी है।जानें आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
आरआरबी के अधिकारिक नोटिस के मुताबिक ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड आयोग अपनी रीजनल वेबसाइट पर 12 फरवरी तक जारी कर देगा, जिसमें छात्रों के परीक्षा सेंटर के बारे में जानकारी होगी। वही एडमिट कार्ड आयोग परीक्षा से 4 दिन पहले जारी करेगा। किसी भी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए अभ्यार्थियों से अनुरोध किया जाता है कि वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहे।अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण
- आरआरबी की क्षेत्रवार वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद ग्रुप डी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन या आवेदन संख्या जैसी डिटेल्स भरें, इसे सबमिट करें।
- अगले पेज पर आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर लें।
- उम्मीदवार, अधिक जानकारी के लिए rrbcdg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।