RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 18 : पिछले सालों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (30 दिसंबर 2021)

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Thu, 30 Dec 2021 12:21 PM IST

Source: safalta.com

Q1. किसी पौधे के वानस्पतिक भाग _____ होते हैं ?
(a) जड़, तने और फूल 
(b) पत्तियां, त्याने और फूल 
(c) जड़, पत्तियां और फूल 
(d) जड़, तने और पत्तियां 

उत्तर - जड़, तने और पत्तियां 


Q2.
'मोहनजोदड़ो' नाम का अर्थ _____ में 'मुर्दों का टीला' है। 

(a) सिंधी 
(b) हिंदी 
(c) फ़ारसी 
(d) उर्दू 

उत्तर - सिंधी 

Q3. 'गुलिवर्स ट्रेवल्स पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) हॉपर ली 
(b) मार्क ट्वेन 
(c) स्टीफन किंग 
(d) जोनाथन स्विफ्ट 

उत्तर - जोनाथन स्विफ्ट 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q4. मिशन इंद्रधनुष भारत सरकार की योजना निम्,िखित में से किस योजना से संबंधित है ?
(a) बिजली 
(b) कृषि 
(c) शिक्षा 
(d) स्वास्थ्य 

उत्तर - स्वास्थ्य 


Q5. निम्नलिखित में से किस हैलोजेन का क्वथनांक उच्चतम होता है ?
(a) क्लोरीन 
(b) आयोडीन 
(c) ब्रोमीन 
(d) फ़्लोरिन 

उत्तर - आयोडीन 


Q6. निम्न श्रृंखला की अगली संख्या ज्ञात कीजिए। 
8, 17, 33, 67, 133, ?
(a) 267 
(b) 210 
(c) 260 
(d) 300 

उत्तर - 267 

RRB Group D Previous Year Papers Hindi

Q7. हल ही में, इंग्लैंड के किआ सुपर लीग में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है ?
(a) हरमनप्रीत कौर 
(b) झूलन गोस्वामी 
(c) मिताली राज 
(d) स्मृति मंधाना 

उत्तर - स्मृति मंधाना 


Q8. भारत ने निम्नलिखित में से किस देश कोई हराकर हॉकी एशिया कप ख़िताब 2017 जीता ?
(a) जापान 
(b) दक्षिण कोरिया 
(c) मलेशिया 
(d) पाकिस्तान 

उत्तर - मलेशिया 


Q9. निम्नलिखित में से क्या प्रजातियों की जनसंख्या की स्थिरता से संबंधित है ?
(a) श्वसन 
(b) परिसंचरण 
(c) प्रजनन 
(d) उत्सर्जन 

उत्तर - प्रजनन 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 17

Q10. मेक मोहन लाइन भारत और किस अन्य देश के बिच की सीमारेखा है ?
(a) चीन 
(b) बांग्लादेश 
(c) जापान 
(d) श्रीलंका 

उत्तर - चीन 



Q11. वेंकट अनंत का बीटा है, तो वेंकट अनंत की बहन का क्या लगता है ?
(a) भांजा/भतीजा 
(b) भाई 
(c)भांजी/भतीजी 
(d) चचेरा/ममेरा/फुफेरा/भाई-बहन 

उत्तर - भांजा/भतीजा 


Q12. रदरफोर्ड परमाणु मॉडल में अल्फ़ा कण ___ पर प्रभावित किए जाते है। 
(a) एल्युमिनियम 
(b) टाइटेनियम 
(c) चाँदी 
(d) स्वर्ण 

उत्तर - स्वर्ण 

 RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 16

Q13. ऐसे वायर जो घरों में बिजली संचारित करते है उसमें ___ की कोटिंग होती है। 
(a) पॉलीथिन 
(b) पॉलीविनाइल क्लोराइड 
(c) पॉलीथाइल फ्लोराइड 
(d) पॉलीस्टेरिन क्लोराइड 

उत्तर -  पॉलीविनाइल क्लोराइड 



Q14. हल ही में, भारत में किस देश को 2-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल फुटबॉल कप जीता है ?
(a) बांग्लादेश 
(b) केन्या 
(c) दक्षिण अफ्रीका  
(d) पाकिस्तना 

उत्तर - केन्या 



Q15. सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड के चेयरमेन और प्रबंध निदेशक कौन है ?
(a) वेणु श्रीनिवासन 
(b) लक्ष्मी वेणु 
(c) सुरेश कृष्णा 
(d) उषा कृष्णा 

उत्तर - सुरेश कृष्णा 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 15

Q16. हाजीपुर शहर ___ स्थित है। 
(a) ओडिशा 
(b) असम 
(c) बिहार 
(d) झारखंड 

उत्तर - बिहार 



Q17. 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 2017 में किसको सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के रूप में चुना गया था ?
(a) जायरा वसीम 
(b) रम्या कृष्णन 
(c) काजोल अग्रवाल 
(d) सोनम कपूर 

उत्तर - जायरा वसीम 

RRB GROUP D Exam Mock Test- Click Here

Q18. तत्वों को __ के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। 
(a) उनके गुणों में समानता 
(b) उनकी संयोजकता 
(c) उनके परमाणु क्रमांकों में समानता 
(d) उनके परमाणु द्रव्यमान 

उत्तर - उनकी संयोजकता 



Q19. पिंजौर गार्डन जिसे यादवेंद्र गार्डन भी कहा जाता है, __ से 20kms की दूरी पर स्थित है। 
(a) पानीपत 
(b) चंडीगढ़ 
(c) दिल्ली 
(d) श्रीनगर 

उत्तर - चंडीगढ़ 

 RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 12

Q20. निम्नलिखित श्रेणी में अगला पद क्या होगा ?
DC, GF, JI ___ . 
(a) KL 
(b) LM 
(c) LN 
(d) ML 

उत्तर - ML

General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें