(a) शिंजो अबे
(b) व्लादिमीर पुतिन
(c) हु जिन्ताओ
(d) शी जिनपिंग
उत्तर - शिंजो अबे
Q2. ग्रामीण भारत में भारतनेट निम्नलिखित में इ किसकी पेशकश कर रहा हाउ ?
(a) सोशल मिडिया कनेक्टिविटी
(b) इंटरनेट कनेक्टिविटी
(c) टीवी कवरेज
(d) इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स कनेक्टिविटी
उत्तर - इंटरनेट कनेक्टिविटी
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q3. किसी भीड़भरी गली पर किसी कार की गति _____ का एक उदाहरण है।
(a) असमान गति
(b) वृत्तीय गति
(c) धुर्णन गति
(d) एकसमान गति
उत्तर - वृत्तीय गति
(a) संजय के झा
(b) राजीव सूरी
(c) दिनेश पालिवाल
(d) अजयपाल सिंह बंगा
उत्तर - राजीव सूरी
Q5. यदि मृदा को मृदु अम्ल के साथ उपचारित किया जाए, तो इस मिटटी में हाइड्रेंजिया गुल्म के फूल ______ के होंगे।
(a) भूरे रंग
(b) गुलाबी रंग
(c) सफ़ेद रंग
(d) नील रंग
उत्तर - नील रंग
RRB Group D Previous Year Papers Hindi
Q6. शिरोबिंदु कोण का पूरक _____ होता है :
(a) सतह दिगंश कोण
(b) सौर अल्टीट्यूड कोण
(c) सौर दिगंस कोण
(d) ढलान
उत्तर - सौर अल्टीट्यूड कोण
Q7. आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 संसंद में ______ को प्रस्तुत किया गया था।
(a) 16 फरवरी 2018
(b) 29 फरवरी 2018
(c) 25 फरवरी 2108
(d) 20 फरवरी 2018
उत्तर - 29 फरवरी 2018
Q8. मार्च 2018 में, महाराष्ट्र के पहले मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन ______ में किया गया था।
(a) चंद्रपुर
(b) नासिक
(c) सतारा
(d) कोल्हापुर
उत्तर - सतारा
Q9. निम्न में से प्रतिअम्ल के संघटक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(a) सधारण नमक
(b) कैल्शियम सल्फेट
(c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(d) सोडियम कार्बोनेट
उत्तर - सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 20
Q10. एक निश्चित टॉपमान पर वायु का दबाव ____ के अनुपातिक होता है।
(a) दुरी
(b) धनत्व
(c) आयतन
(d) वेग
उत्तर - धनत्व
Q11. मध्यकालीन भारत के दौरान लिखी गई किताब 'गीता गोविंदम' के लेखक कौन है ?
(a) मीराबाई
(b) जयदेव
(c) कबीर
(d) तुलसीदास
उत्तर - जयदेव
Q12. भारत का पहला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?
(a) आर. के त्रिवेदी
(b) टी. एन सेशन
(c) कल्याण सुन्दरम
(d) सुकुमार सेन
उत्तर - सुकुमार सेन
Q13. निम्न तत्व में से कौन सा एक अपचायक कारक नहीं है ?
(a) सोडियम
(b) क्लोरीन
(c) जस्ता
(d) कोक
उत्तर - क्लोरीन
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 18
Q14. सोमनाथ मंदित्र भारत में ______ के पश्चिमी तट पर स्थित है।
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) गोवा
उत्तर - गुजरात
Q15. डिजिटल माध्यमों को ______ भी कहा जाता है।
(a) प्राथमिक माध्यम
(b) चतुर्थ माध्यम
(c) द्वितीय माध्यम
(d) तृतीय माध्यम
उत्तर - तृतीय माध्यम
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 17
Q16. प्राचीन संस्कृत व्याकरण पुरतक 'अष्टध्याय' के लेखक कौन है ?
(a) पाणिनि
(b) जयदेव
(c) सूरदास
(d) सुश्रुत
उत्तर - पाणिनि
Q17. डेजर्ट राष्ट्रीय उद्यान _____ में है।
(a) असम
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) राजस्थान
उत्तर - राजस्थान
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 16
Q18. विश्व प्रेस स्वतंत्रता ______ को मनाई जाती है।
(a) 20 अक्टूबर
(b) 10 जून
(c) 3 मई
(d) 15 अगस्त
उत्तर - 3 मई
Q19. ________ गैस उस समय अपनी मुक्त अवस्था में मौजूद नहीं थी जब पृथ्वी पर जीवन उतपन्न हुआ था।
(a) आक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) मीथेन
(d) अमोनिया
उत्तर - आक्सीजन
RRB GROUP D Exam Mock Test- Click Here
Q20. संख्या 4, 1, 1, 6, 2 और 7 का माध्य क्या होगा :
(a) 3
(b) 3.5
(c) 2.5
(d) 2
उत्तर - 3.5