RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 22: पिछले सालों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (3 जनवरी 2022)

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Mon, 03 Jan 2022 12:10 PM IST

Source: Safalta

Q1. ________ को बंगाल, बिहार और ओडिशा में लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा शुरू किया गया था। 
(a) इजारदारी व्यवस्था 
(b) स्थाई बंदोबस्त 
(c) रैयतवाड़ी व्यवस्था 
(d) महलवारी व्यवस्था 

उत्तर - स्थाई बंदोबस्त 



Q2. किसी तत्व के परमाणु में उपस्थित एल्क्ट्रॉनों की संख्या इसके _______ के बराबर होती है। 
(a) परमाणु क्रमांक 
(b) समतुल्य भार 
(c) परमाणु भर 
(d) इलेक्ट्रॉन बंधुता 

उत्तर - परमाणु क्रमांक 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

Q3. उस व्यक्ति की पहचान करें, जो समूह से संबंधित नहीं है ?
(a) विश्वनाथन आनंद 
(b) पेंटाला हरिकृष्णा 
(c) कोनेरू हंपी 
(d) साइना नेहवाल 

उत्तर - साइना नेहवाल 
 
Q4. संघ के प्राणी अनन्य रूप से समुद्र में मुक्त जीवन जीने वाले प्राणी है। 
(a) शूलचर्मी 
(b) निमेटोडा 
(c) चूर्णप्रावर 
(d) आर्थोपोडा 

उत्तर - शूलचर्मी 



Q5. ______ वे क्षेत्र हैं, जहां धनत्व के साथ ही दाब अधिक है। 
(a) दाब 
(b) चढ़ाई 
(c) आयाम 
(d) विरलीकरण 

उत्तर - दाब 

RRB Group D Previous Year Papers Hindi

Q6. उत्तराखंड में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?
(a) 8 
(b) 6 
(c) 10 
(d) 4 

उत्तर - 6 



Q7. तात्कालिक वेग और औसत वेग बराबर होते है जब वस्तु ______ 
(a) एक वृत्त में सगल रहा हो 
(b) में अक्स्मान त्वरण हो 
(c) में परिवर्ती त्वरण हो 
(d) में शून्य त्वरण हो 

उत्तर - में शून्य त्वरण हो 



Q8. एशिया खेलों को दिल्ली में पहली बार वर्ष _________ में आयोजित किया गया था। 
(a) 1952 
(b) 1956 
(c) 1953 
(d) 1951 

उत्तर - 1951 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 21

Q9. ______ तत्व में सबसे ल्म आयनीकरण ऊर्जा है। 
(a) सोडियम 
(b) सीजियम 
(c) हीलियम 
(d) फ़्रेंसियम

उत्तर - फ़्रेंसियम 



Q10. मेंडल ने मत्र के पौधों को चुना क्योंकि ______
(a) वे आसानी से उपलब्ध थे। 
(b) वे सस्ते थे  
(c) उनमे विषम दिखने वाले गन थे। 
(d) उपरोक्त सभी विकल्प 

उत्तर - उनमे विषम दिखने वाले गुण थे। 



Q11. _______ गैस विकसित होती है, जब जिनक हाइड्रोक्लोरिक स्किड के साथ अभिक्रिया करता है। 
(a) क्लोरीन 
(b) हाइड्रोजन 
(c) ऑक्सीजन 
(d) हाइड्रोजन क्लोरॉइड 

उत्तर - हाइड्रोजन 



Q12. भारत में प्रधानमंत्री रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने की न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 25 वर्ष 
(b) 35 वर्ष 
(c) 45 वर्ष 
(d) 30 वर्ष 

उत्तर - 25 वर्ष 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 20

Q13. निम्नलिखित में से संयोजी ऊतक नहीं है ?
(a) अस्थि 
(b) तंत्रिकोशिका 
(c) रक्यत 
(d) उपास्थि 

उत्तर - अस्थि 



Q14. ______ टेनिस चैंपियन सानिया मिर्जा की आत्मकथा है। 
(a) ऐस एंड ऑड्स 
(b) ऐस अगेंस्ट ऑड्स 
(c) ऐस अगेंस्ट वॉलिज 
(d) ऐस एंड वॉलीज 

उत्तर - ऐस अगेंस्ट ऑड्स 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 18

Q15. ह्रदय कर क्या है ?
(a) एक धड़कन और एक नदी डॉ 
(b) एक तंत्रानुसार और एक फुफ्फुसी चक्र 
(c) ह्रदय के संकुचन और शिथलीकरण का एक चक्र 
(d) दो बार अतियोवेंट्रिकुलर 

उत्तर - ह्रदय के संकुचन और शिथलीकरण का एक चक्र 



Q16. _____ राज्य ने शहरी गरीबों को कम लगत वाले भोजन प्रदान करने के लिए इंदिरा केंटीन योजना शुरू की है।  
(a) कर्नाटक 
(b) राजस्थान 
(c) तमिलनाडु 
(d) असम 

उत्तर - कर्नाटक 



Q17. _____ की SI इकाई/सेकंड है ?
(a) बल 
(b) शक्ति 
(c) प्रणोद 
(d) कार्य 

उत्तर - शक्ति 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 17

Q18. पहली 200 पूर्ण संख्याओं का योज है :
(a) 20000 
(b) 20100 
(c) 19800 
(d) 19900 

उत्तर - 19900 



Q19. विस्थापन की SI इकाई ____ है। 
(a) सेंटीमीटर 
(b) मीटर 
(c) किलोमीटर 
(d) मीटर पार्टी सेकंड 

उत्तर - मीटर 

RRB GROUP D Exam Mock Test- Click Here

Q20. ______ वाहन की गति जानने में मदद करता है। 
(a) स्पीडोमीटर 
(b) लेक्टोमीटर 
(c) वेलोमीटर 
(d) वोल्टोमीटर 

उत्तर - स्पीडोमीटर