पिछले वर्षो के पूछे गए कुछ प्रश्न
Q1. मार्च 2018 में केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री कौन थे ?
(a) सुषमा स्वराज
(b) स्मृति ईरानी
(c) सुरेश प्रभु
(d) मेनका गांधी
उत्तर - स्मृति ईरानी
Q2. सज=श्रृंखला में अगला शब्द बताएँ।
W23T7, U21R9, ______ .
(a) S19P11
(b) S19P11
(c) S18P12
(d) S18P11
उत्तर - S19P11
Q3. एक वस्तु को 184 रूपए में बेचने पर 20% हानि होती है। 15% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसका विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए ? (a) 254.45 रूपए
(b) 256.65 रूपए
(c) 264.50 रूपए
(d) 223.60 रूपए
उत्तर - 264.50 रूपए
Q4. निचे दिए चार विकल्पों में से तीन विशेष तरिके के संबंधित है। उस विकल्प का चयन करें, जो दूसरे से भिन्न या बेमेल है।
(a) भूटान
(b) लन्दन
(c) नेपाल
(d) रूस
उत्तर - लन्दन
Q5. विस्थापन ज्ञात करने के लिए, हमें प्रारंभिक स्थिति से अंतिम स्थिति तक एक ____ बनाना होगा।
(a) तरंगित रेखा
(b) अर्धवृत्त
(c) वृत्त
(d) सीधी रेखा
उत्तर - सीधी रेखा
Q6. निम्नलिखित श्रेणी में अगला पद क्या होगा ?
G7Z26, H8X24, I9V22_____, __ ?
(a) J10T20
(b) W23J10
(c) J10W23
(d) W23T20
उत्तर - J10T20
Q7. रौकेला स्टील प्लांट ______ स्थित है।
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) ओडिसा
(d) महाराष्ट्र
उत्तर - ओडिशा
Q8. फ्लोयम ____ के अंतर्गत निम्नलिखित में से अन्य सभी मिलकर बना है।
(a) चालनी नलिकाएँ
(b) फ्लोएम वाहिका
(c) सहकोशिका
(d) फ्लोएम तंतु
उत्तर - फ्लोएम वाहिका
Q9. गति का पहला नियम ______ और समय के बिच संबंध प्रदान करता है।
(a) वेग
(b) अवस्था
(c) विस्थापन
(d) त्वरण
उत्तर - वेग
RRB Group D Previous Year Papers Hindi
Q10. मान लीजिए कि कोई व्यक्ति सूरज के सस्त होने पर गाड़ी चलाता है। वह दायीं और जाता है, फिर बाएं, फिर दाएं और रात भर इस दिशा में ड्राइविंग करता रहता है। आदमी के किस और उगता हुआ सूरज अगले दिन होगा ?
(a) दाएं
(b) पीछे सामने
(c) बाएं
उत्तर - बाएं
Q11. एक कार पश्चिम दिशा में जा रही है। 1 कम के बाद यह यू-टर्न लेती है और 500 मीटर यात्रा करती है और पुनः एक रेस्टोरेंट में प्रवेश करने के लिए 90 डिग्री बाएं मुड़ती है। अब कार किस दिशा में सम्मुख है ?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
उत्तर - उत्तर
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ध्वनि तरंगो और प्रकाश तरंगो के बारे में सही है ?
(a) ध्वनि तंरगो अनुदैर्ध्य होपोपटी है और प्रकश अनुप्रस्थ होती है
(b) दोनों अनुदैर्ध्य तंरगो है
(c) ध्वनि तंरगो अनुप्रस्थ होती है और प्रकाश तरंगे अनुदैर्ध्य होती है
(d) दोनों अनुप्रस्थ तरंगे है
उत्तर - ध्वनि तंरगो अनुदैर्ध्य होपोपटी है और प्रकश अनुप्रस्थ होती है
Q13. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है, जैसे दूसरे पद पहले से संबंधित है।
शक्ति : वाट : आयतन : _____?
(a) डिग्री
(b) वाल्ट
(c) ओम
(d) लीटर
उत्तर - लीटर
Q14. ओडिशा के उदयगिरि से हाथीगुम्फा शिलालेख कलिंग के राजा ___ ने लिखा था।
(a) खारवेल
(b) महेंद्र
(c) अशोक
(d) बिम्बिसार
उत्तर - खारवेल
(a) सभा
(b) विश
(c) समिति
(d) ग्राम
उत्तर - विश
Q16. ओम का नियम की सीमाएं :
1. यह गैसीय चालक पर लागु नहीं जोटा है।
2. यह जर्मेनियम और सिलिकॉन जैसे अर्धचालकों पर लागु नहीं होता है।
(a) केवल 1
(b) न तो 1 और न 2
(c) 1 व 2 दोनों
(d) केवल 2
उत्तर - 1 व 2 दोनों
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 1
Q17. निम्न में से कौन सा पेटें का समावयव नहीं है ?
(a) 2, 2-डिमेथील प्रोपेन
(b) 1, 3-बीमेथील ब्यूटेन
(c) n-पेंटें
(d) 2-मेथिल ब्यूटेन
उत्तर - 1, 3-बीमेथील ब्यूटेन
Q18. उत्तर पूर्व की पहाड़ियों को _____ कहा जाता है।
(a) हिमाद्री
(b) पूर्वांचल
(c) शिवालिक
(d) डन्स
उत्तर - पूर्वांचल
Q19. 14649 का वर्गमूल क्या है ?
(a) 157
(b) 147
(c) 163
(d) 167
उत्तर - 157
Q20. 14 cm, 48 cm और 50 cm लंबी भुजाओं वाले एक त्रिभुज के अन्तर्वृत्त की त्रिज्या क्या होगी ?
(a) 5 cm
(b) 7 cm
(c) 8 cm
(d) 6 cm
उत्तर - 6 cm
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।