RRB Group D Exam 2021: जारी हो चुकी है परीक्षा की तारीख, देखे यहां परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 10 Dec 2021 05:06 PM IST

Source: Safalta

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरसी ग्रुप डी भर्ती 2019 (स्तर 1 परीक्षा) के लिए परीक्षा तिथि अधिसूचित कर दी है। नोटिस के अनुसार, परीक्षा 23 फरवरी से कई चरणों में शुरू होगी।
उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा - rrbcdg.gov.in पर देख सकते हैं। परीक्षा शहर देखने और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के यात्रा प्राधिकरण की तिथि और डाउनलोडिंग का लिंक सभी आरआरबी वेबसाइटों पर नियत समय पर यानी परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार और जो भविष्य में उपस्थित होना चाहते हैं उन्हें आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम पता होना चाहिए। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर एवं पक्की तैयारी करने के लिए आप सफलता के Exam Preparation FREE Course - Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


क्या आप जानते हो आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा पैटर्न?

परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट है।
परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 100 है।
परीक्षा के लिए आवंटित अधिकतम अंक 100।
सीबीटी में गलत उत्तरों के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं
 
विषय प्रश्नों की संख्या मार्क्स
सामान्य विज्ञान 25 25
गणित 25 25
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 30 30
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स 20 20
कुल 100 100
 

यह भी पढ़ें
10वीं और 12वीं पास के लिए रेलवे में निकली भर्तियां

आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस: गणित
  • संख्या प्रणाली
  • दशमलव
  • एलसीएम
  • अनुपात और अनुपात
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • लाभ हानि
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  • वर्गमूल
  • कैलेंडर और घड़ी
  • बोडमास
  • भिन्न
  • एचसीएफ
  • प्रतिशत
  • कार्य समय
  • एसआई- सीआई
  • बीजगणित
  • प्राथमिक सांख्यिकी
  • आयु गणना
  • पाइप और सिस्टर्न
सामान्य विज्ञान
इस परीक्षा में 10वीं बेस के फिजिक्स, केमिस्ट्री और लाइफ साइंस के सवाल पूछे जाते हैं।

सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स
इस विषय में साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, कल्चर, इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं।

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
  • विचार
  • उपमा
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • रिश्तों
  • जुंबलिंग
  • डीआई और दक्षता
  • समानताएं और अंतर
  • वर्गीकरण
  • कथन- तर्क और मान्यताएँ
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • गणितीय संचालन
  • सिलोगिम्स
  • वेन आरेख
  • निष्कर्ष
  • निर्णय लेना
  • संख्यात्मक श्रृंखला
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • दिशा-निर्देश
यह भी पढ़ें
 गुड्स गार्ड के पदों पर दक्षिण पूर्व रेलवे में भर्ती शुरू

RRC Group D परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

RRB/RRC Group D  परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  Safalta app  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।