RRB GROUP D EXAM: यदि होना है आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में पास तो जान लीजिए पूरा सिलेबस

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 21 Nov 2021 01:27 PM IST

Source: social media

आरआरबी ग्रुप डी भर्तियों के लिए रेलवे बोर्ड ने 2019 में अधिसूचना जारी करी थी अधिसूचना के मुताबिक एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी थी लेकिन महामारी और अन्य कारणों की वजह से परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं की जा सकी है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए रेलवे बोर्ड जल्द ही परीक्षा तिथियों की घोषणा कर सकता है। इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जो पिछले 2 साल से इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं। वेदों की संख्या इतनी बड़ी है इससे पता चलता है कि कॉन्पिटिशन कितना टॉप होने वाला है। यदि आपको सही सिलेबस के बारे में पता हो और आप एक अच्छी तैयारी करें सकते है ओर आप इस परीक्षा में जरूर सफल हो सकते हैं इसी उद्देश्य के साथ हमने आपके लिए आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस विस्तार में इस लेख में बताया है।  अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर एवं पक्की तैयारी करने के लिए आप सफलता के Exam Preparation FREE Course - Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस 2021

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में अभ्यर्थियों को कई चरणों को पार करना पड़ता है जैसे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन, और मेडिकल टेस्ट। आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और 100 प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 90 मिनट का समय मिलता है प्रत्येक सही उत्तर पर आपको एक अंक दिया जाता है तो वहीं इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग स्किन भी लागू होती है। इस परीक्षा में 4 विषयों से सवाल पूछे जाते हैं मैथमेटिक्स, करंट अफेयर, जनरल साइंस और रिजनिंग। नीचे इन चरणों के बारे में संक्षेप में बताया गया है।
विषय प्रश्नों की संख्या मार्क्स
सामान्य विज्ञान 25 25
गणित 25 25
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 30 30
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स 20 20
कुल 100 100

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

आरआरबी ग्रुप डी सिलेबस: गणित
  • संख्या प्रणाली
  • दशमलव
  • एलसीएम
  • अनुपात और अनुपात
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • लाभ हानि
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  • वर्गमूल
  • कैलेंडर और घड़ी
  • बोडमास
  • भिन्न
  • एचसीएफ
  • प्रतिशत
  • कार्य समय
  • एसआई- सीआई
  • बीजगणित
  • प्राथमिक सांख्यिकी
  • आयु गणना
  • पाइप और सिस्टर्न
सामान्य विज्ञान
इस परीक्षा में 10वीं बेस के फिजिक्स, केमिस्ट्री और लाइफ साइंस के सवाल पूछे जाते हैं।

सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स
इस विषय में साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, कल्चर, इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं।

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
  • विचार
  • उपमा
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • रिश्तों
  • जुंबलिंग
  • डीआई और दक्षता
  • समानताएं और अंतर
  • वर्गीकरण
  • कथन- तर्क और मान्यताएँ
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • गणितीय संचालन
  • सिलोगिम्स
  • वेन आरेख
  • निष्कर्ष
  • निर्णय लेना
  • संख्यात्मक श्रृंखला
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • दिशा-निर्देश
RRB JE Exam Pattern 2021 RRB/RRC Group D परीक्षा का क्या है पैटर्न
RRB GROUP D: किन पदों पर आपको किया जा सकता है नियुक्त RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास

RRB/RRC Group D परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

RRB/RRC Group D  परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  Safalta app  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।