1. निम्नलिखित में से कौन – सा शरीर , कोशिकाओं की दो परतों से बना है ?
- लीवर फ्लूक
- हाइड्रा
- प्लेनेरिया
- टेपवॉर्म
उत्तर : 2
2. भुजाओं और पैरों में रुधिर , गुरुत्व के विरुद्ध प्रवाहित होता है एवं इसके वापसी प्रवाह को रोका जाता है
- शिराओं के रुधिर में अत्यन्त कमी दबावद्वारा
- वाल्व द्वारा
- अपनी दीवारों से संश्लिष्ट माँसपेशी की परत के संकुचन से शिराओं की अवकोशिका ( ल्यूमेन ) की संकीर्णता द्वारा
- आस – पास की माँसपेशियों के संचालन द्वारा
उत्तर : 2
3. गर्भाशय में बढ़ते भ्रूण की छवि देखने के लिए प्रयुक्त जन्म पूर्व तकनीक को कहा जाता है
- एम्नियोसेण्टेसिस
- रेडियोथेरैपी
- अल्ट्रासाउण्ड
- एक्स – रे मार्किंग
उत्तर : 3
4. क्लोरोफिल रंजक का रंग . . . . . . . है ।
- नीला
- पीला
- लाल
- हरा
उत्तर : 4
RRB Group D Previous Year Papers Hindi
5. निम्नलिखित में से क्या प्राणी कोशिका का घटक नहीं है ?
- माइटोकॉण्ड्रिया
- न्यूट्रॉन
- लाइसोसोम
- राइबोसोम
उत्तर : 2
6. निम्नलिखित में से कौन – सी बीमारी पागल कुत्ते के काटने से होती है ?
- हाइड्रोसिफेट्स
- हाइड्रोफोबिया
- हाइड्रोसिप्टीसिमिया
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : 2
7. इन्फ्लुएन्जा . . . . . . का कारण है ।
- विषाणु
- फफूंद
- जीवाणु
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : 1
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 26
8. निम्नलिखित में से कौन – सा श्वसन अंग जल में घुले हुए ऑक्सीजन को ग्रहण कर सकता है ?
- फेफड़ा
- गलफड़ा
- त्वचा
- मूलरोम
उत्तर : 2
9. प्याज रूपान्तरित रूप है
- तने का
- पुष्प का
- जड़ का
- पत्तियों का
उत्तर : 1
10. पौधों का आहार कारखाना. . . . . . है ।
- फल
- पुष्प
- पत्तियाँ
- बीज
उत्तर : 3
RRB NTPC Result, यहां देखे कट ऑफ
11. राइजोइड के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन – सा सही नहीं है ?
- इनकी संरचना और कार्य संवहनी भू – पादप के मूलरोम के समान होते हैं
- राइजोइड की सहायता से यह अधःस्तर से जुड़ जाते हैं
- ये ब्रायोफाइट्स की निचली बाह्यत्वचा श्री ( एपिडर्मल ) कोशिकाओं से बढ़ने वाले उभार होते हैं
- ये एपीथिलियल ऊतकों से बनी बहुकोशिकीय संरचनाएँ होती हैं
उत्तर : 4
12. थैलेसीमिया एक वंशानुगत रोग है , जो प्रभावित करता है ?
- रुधिर
- हृदय
- वृक्क
- फेफड़ों
उत्तर : 1