RRB NTPC Exam Pattern 2021: यहां जानिए रेलवे एनटीपीसी एग्जाम पैटर्न

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Wed, 27 Oct 2021 06:38 PM IST

Highlights

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती अधिसूचना गैर-तकनीकी लोकप्रिय पैरा मेडिकल स्टाफ, सामग्री और पृथक श्रेणी और स्तर -1 श्रेणी के पदों के लिए जारी की गई है।

Source: railway

रेलवे भर्ती बोर्ड योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन करता है। ग्रेजुएट एवं अंडर ग्रेजुएट उम्मीदवार जो सरकारी नौकर करना चाहता है वो इस में परीक्षा हिस्सा ले सकते है।
यदि आप भी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है तो आपको परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना बेहद आवयशक है। इसलिए हम आपके लिए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न ले कर आये है। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर एवं पक्की तैयारी करने के लिए आप सफलता के Exam Preparation FREE Course - Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं। 
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न 2021 :
रेलवे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2021, 4 चरणों में आयोजित की जाएगी।
चरण 1 - ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट
चरण 2 - ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट।
चरण 3 - स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट
चरण 4 - दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा
आरआरबी एनटीपीसी चरण 1 और 2 परीक्षा (सीबीटी 1 और 2) सभी पदों के लिए अनिवार्य है।

टाइपिंग तटेस्ट सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए लागु है जिन्होंने इन
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट
जूनियर टाइम कीपर
लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट
वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट
कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट
वरिष्ठ समय रक्षक
पदों पर आवेदन किया है।
 
क्रमांक क्रमांक पद का नाम स्तर 7वीं में सीपीसी प्रथम चरण सीबीटी द्वितीय चरण सीबीटी  स्किल टेस्ट आवश्यकता
1 जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट 2 सबके लिए पोस्ट सामन्य सभी स्तर 2 पदों के लिए सामान्य टाइपिंग स्किल टेस्ट
2 लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट 2 2 टाइपिंग स्किल टेस्ट
3 जूनियर टाइम कीपर 2 टाइपिंग स्किल टेस्ट
4 ट्रेनें क्लर्क 2 ---------
5 वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क 3 लेवल 3 पद के लिए अलग ------------
6 यातायात सहायक 4 लेवल 4 पद के लिए अलग कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण
7 गुड्स गार्ड 5 सभी स्तर 5 पदों के लिए सामान्य ----------
8 वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क 5 ----------
9 वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट 5 टाइपिंग स्किल टेस्ट
10 जूनियर खाता सहायक सह टाइपिस्ट 10 टाइपिंग स्किल टेस्ट
टाइपिंग स्किल टेस्ट
11 सीनियर टाइम कीपर 5 -------------
12 वाणिज्यिक   अपरेंटिस 6 सभी स्तर 6 पदों के लिए सामान्य कंप्यूटर आधारित  योग्यता परीक्षण
13 स्टेशन मास्टर 6
 
 अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here
 
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न 2021 : सीबीटी 1
इसमें गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाते हैं।  इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।  परीक्षा की अवधि 90 मिनट है।  नकारात्मक अंकन है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं।
 
सेक्शन प्रश्नों की संख्या कुल अंक अवधि
गणित 30 30 90 मिनट
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 30 30
सामान्य जागरूकता 40 40
कुल 100 100


 
 





 
RRB JE Exam Pattern 2021 RRB/RRC Group D परीक्षा का क्या है पैटर्न
RRB NTPC Salary RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न 2021 : सीबीटी 2 
इसमें गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाते हैं।  इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं।  परीक्षा की अवधि 90 मिनट है।  नकारात्मक अंकन है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं।
 
सेक्शन प्रश्नों की संख्या कुल अंक अवधि
गणित 35 35 90 मिनट
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 35 35
सामान्य जागरूकता 50 50
कुल 120 120


 
 





आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न 2021 : टाइपिंग टेस्ट  और कौशल परीक्षा (कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा)
टाइपिंग तटेस्ट सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए लागु है जिन्होंने इन
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट
जूनियर टाइम कीपर
लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट
वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट
कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट
वरिष्ठ समय रक्षक
पदों पर आवेदन किया है।
स्टेशन मास्टर और यातायात सहायक के पदों के लिए कौशल परीक्षा (कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा) आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की तैयारी कैसे करें:
 
एनएचएम यूपी एएनएम भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।