Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
आरआरबी ग्रुप डी की चयन प्रक्रिया
ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती में मूख्यत तीन चरण शामिल होंगे:
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- चिकित्सा/दस्तावेज़ सत्यापन
आरआरबी ग्रुप डी 2021 लेवल-I परीक्षा पैटर्न:
आरआरबी ग्रुप डी 2021 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होती है। रेलवे प्रशासन सीबीटी को सिंगल या मल्टी-स्टेज मोड में आयोजित करने में सक्षम है। सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से गुजरना होता हैं। इसके बाद चिकित्सा/दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया होती हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन होने के कारण हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिया जायेगा।
IBPS PO 2021 आवेदन के लिए क्या है शर्तें | IBPS क्लर्क अधिसूचना 2021 |
UPDELED च्वॉइस फिलिंग और काउंसलिंग कैसे करें | RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास |
किस कक्षा के प्रश्न पूछे जाते हैं-
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में सामान्य ज्ञान सेक्शन में से 10वीं के स्तर के फिजिक्स, केमिस्ट्री और लाइफ साइंस के टॉपिक्स पर आधारित प्रश्न पुछे जाते हैं लेकिन प्रश्नों के डिफिकल्टी लेवल के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, अभ्यर्थियों को सिलेबस के हिसाब से इस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
RRB/RRC Group D परीक्षा की तैयारी कैसे करें
RRB/RRC Group D परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार Safalta app डाउनलोड से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
सार- रेलवे आरआरबी ग्रुप डी लेवल 1 भर्ती अलग-अलग विभागों जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी विभागों में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, हेल्पर/असिस्टेंट के पदों के लिए 1,03,769 पदों पर आयोजित की गई है। इस भर्ती के लिए करीब 1.15 करोड़ आवेदन किए गए हैं।