SBI Recruitment 2021: एसबीआई में निकली 606 पदों पर भर्तियां , संक्षेप में पढ़े पूरी खबर यहां

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 29 Sep 2021 03:11 PM IST

Source: NA

भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई ) , संपत्ति , जमा और कर्मचारियों के मामले में देश का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है। योग्य उम्मीदवारों के पास है सुनहरा मौका , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली भर्तियां। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.

1) इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
2) आवेदन करने की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो चुकी है और ये प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2021 को खत्म होगी।
3) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 606 पदों पर भर्ती जारी की है।
 

एसबीआई भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस

जनरल  रु 750
ईडब्ल्यूएस  रु 750
ओबीसी  रु 750
 
एससी , एसटी , पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन और सूचना शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
 

शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार

1) रिलेशनशिप मैनेजर - सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय और संस्थान से स्रातक

2) रिलेशनशिप मैनेजर ( टीम लीड) - सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय और संस्थान से स्रातक

3) कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव - सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय और संस्थान से स्रातक

4) इन्वेस्टमेंट ऑफिसर - ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट सरकार से स्रातक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से।

5) सेंट्रल रिसर्च टीम ( प्रोडक्ट लीड) - मान्यता प्राप्त कॉलेज से एमबीए , पीजीडीएम या सीए , सीएफए

6) सेंट्रल रिसर्च टीम ( सपोर्ट) - ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट होना इन विषय में से कॉमर्स , फाइनेंस , इकोनॉमिक्स , मैनेजमेंट , मैथमेटिक्स किसी भी मान्यता प्रात सरकारी विश्वविद्यालय या संस्थान से

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 

रिक्तियों का विवरण

 पद का नाम  पद की संख्या
 एक्जीक्यूटिव ( डॉक्युमेंट्स प्रेजेंटेशन - आर्काइव्स)  1
 रिलेशनशिप मैनेजर  314
  रिलेशनशिप मैनेजर ( टीम लीड)  20
  कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव  217
  इन्वेस्टमेंट ऑफिसर  12
  सेंट्रल रिसर्च टीम ( प्रोडक्ट लीड)  2
 सेंट्रल रिसर्च टीम ( सपोर्ट)  2
 मैनेजर ( मार्केटिंग)  12
 डेप्युटी मैनेजर ( मार्केटिंग)  26
 

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
जो उम्मीदवार क्वालीफाई होंगे उनकी मेरिट लिस्ट बनेगी।
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

आयु सीमा

1) मैनेजर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 40 वर्ष होनी चाहिए ।

2) डेप्युटी मैनेजर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए ।

3) एक्जीक्यूटिव के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 30 होनी चाहिए।

4) रिलेशनशिप मैनेजर और कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 23 से 35 वर्ष होनी चाहिए।


अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी 
अगर आप NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk जैसे किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं।