Current Affairs 19 November 2021: आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष बने सौरव गांगुली

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 19 Nov 2021 06:52 PM IST

Source: dnaindia.com

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले की जगह लेंगे जो तीन बार 3 साल तक की अधिकतम समय सीमा तक दायित्व संभालने के बाद इस पद से रिटायर हो रहे हैं। आईसीसी क्रिकेट समिति के पद पर अनिल कुंबले की नियुक्ति वर्ष 2012 में की गई थी | उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली की आईसीसी क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद पर नियुक्ति की पुष्टि आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बर्कले द्वारा 17 नवंबर 2021 को की गई है।आईसीसी के अध्यक्ष बर्कले द्वारा पूर्व चेयरमैन अनिल कुंबले के कार्यों की सराहना की गई है और उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सौरव गांगुली समिति के चेयरमैन के रूप में एक योग्य प्रशासक सिद्ध होंगे। 

महत्वपूर्ण तथ्य
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) क्रिकेट खेल से संबंधित विश्व की महत्वपूर्ण नियामक संस्था है।
  • इसकी स्थापना 1909 में हुई थी ।
  • इसका मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है।
  • वर्तमान में इसके अध्यक्ष ग्रेग बर्कले हैं।
  • आईसीसी के सीईओ मनु साहनी हैं।
  • वर्तमान में आईसीसी के 104 सदस्य हैं जिसमें 12 पूर्णकालिक और 92 एसोसिएट सदस्य हैं।
  • आईसीसी विश्व भर में क्रिकेट खेल से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजन और संगठन के लिए जिम्मेदार है। जिनमें टी20 विश्व कप आईसीसी विश्व कप आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं।