(a) कवक
(b) विषाणु
(c) प्रोटोजोआ
(d) जीवाणु
उत्तर - जिवाणु
Q2. आमतौर पर प्रयोग किये जाने वाले विटामिन B सम्मिश्रण में कितने विटामिन सम्मिलित होते हैं ?
(a) 8
(b) 12
(c) 10
(d) 6
उत्तर - 8
Q3. किसी खाद्य श्रृंखला में एक पोष्टिकता स्तर से दूसरे पौष्टिकता स्तर तक कितने प्रतिशत ऊर्जा का हस्तांतरण होता है ?
(a) 0.2
(b) 0.1
(c) 0.15
(d) 0.05
उत्तर - 0.1
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा पोषक तत्व प्रति ग्राम अधिकतम ऊर्जा संग्रहीत करता है ?
(a) विटामिन
(b) प्रोटीन
(c) वसा
(d) रफेज
उत्तर - वसा
Q5. निम्नलिखित में से पानी में घुलनशील विटामिन चयन करें ?
(a) विटामिन के
(b) विटामिन डी
(c) विटामिन सी
(d) विटामिन ए
उत्तर - विटामिन सी
Q6. विटामिन बी काम्प्लेक्स में कितने विटामिन होते है ?
(a) 5
(b) 8
(c) 6
(d) 7
उत्तर - 8
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा पानी में घुलनशील विटामिन है ?
(a) विटामिन सी
(b) विटामिन डी
(c) विटामिन ए
(d) विटामिन के
उत्तर - विटामिन डी
SSC CGL Biology Question Part 1 |
Q8. प्रोटीन को कितने अमीनो एसिड से इकट्ठा किया जाता है।
(a) 10
(b) 5
(c) 20
(d) 15
उत्तर - 20
Q9. प्रकश संश्लेषण के दौरान, हरे पौधे सूर्य के प[प्रकाश से ऊर्जा का उपयोग कार्बन डाइऑक्साइड और पानी से _______ को संश्लेषित करने लिए करते है।
(a) सुक्रोज
(b) ग्लूकोस
(c) गैलेक्टोज
(d) फ्रुक्टोज
उत्तर - ग्लूकोस
Q10. उस उत्तक का नाम बताएं जो एक पौधे के विभिन भागों में भोजन पहुंचता है ?
(a) पैरेन्काइमा
(b) जाइलम
(c) फ्लोएम
(d) स्क्लेरेन्काइमा
उत्तर - फ्लोएम
Q11. ______ ग्लूकोस और प्रोटीन, लिपिड्स या न्यूक्लिक एसिड जैसी घुलने वाली शर्कराओं के बिच गैर-एंजाइम अभिक्रिया होती है।
(a) ग्लाइकेशन
(b) सेलुलर श्वसन
(c) फोस्फोरीलीकरण
(d) पाइरुवेट ऑक्सीकरण
उत्तर - ग्लाइकेशन
Q12. प्रकश संश्लेषण की प्रक्रिया ____ की मौजूदगी में होती होती है।
(a) सुल्फर
(b) क्लोरोफिल और सूर्य की रौशनी
(c) नाइट्रोजन
(d) कैडमियम
उत्तर - क्लोरोफिल और सूर्य की रौशनी
Q13. फ्लोएम पौधों परिवहन के लिए जिम्मेदार है /
(a) खाद्य पदार्थ
(b) कार्बन डायऑक्साइड
(c) पानी
(d) खनिज पदार्थ
उत्तर - खाद्य पदार्थ
Q14. कौन सी प्रक्रिया जड़ों से पत्तियों तक पानी और खनिजों के अवशोषण और ुप्रिमुखी गति में मदद करती है ?
(a) अवसादन
(b) संघनन
(c) संचय
(d) वाष्पोसर्जन
उत्तर - वाष्पोसर्जन
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
Q15. जल एवं खनिज पदार्थों को जड़ से पतियों तक जाने कौन सा पादप उत्तक जिम्मेदार है ?
(a) फ्लोएम
(b) जाइलम
(c) स्टोमाटा
(d) मज्जा
उत्तर - जाइलम
Q16. कौन सा ऊर्जा रूपांतरण है जो प्रकाश संश्लेषण नमक प्रक्रिया में होता है ?
(a) पोटेंशियल एनर्जी टू केमिकल एनर्जी
(b) लाइट एनर्जी टू केमिकल एनर्जी
(c) हीट एनर्जी टू केमिकल एनर्जी
(d) हीट एनर्जी तो लाइट एनर्जी
उत्तर - लाइट एनर्जी टू केमिकल एनर्जी
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
Q17. भोजन बनाने के लिए पादप कोशिका का कौन सा भाग सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करता है ?
(a) क्लोरोप्लास्ट
(b) स्टार्च अनाज
(c) क्रोमोप्लास्ट
(d) ल्यूकोप्लास्ट
उत्तर - क्लोरोप्लास्ट
Q18. स्वपोषी (ऑटोट्रोफिक) जीवों की कार्बन और ऊर्जा संबन्धी आवश्यकताएं _____ की प्रक्रिया द्वारा पूरी होती है।
(a) प्रकाशस्वपोषी (फोटोऑटोट्रोफ्स)
(b) प्रकाश ससंलेक्शन (फोटोसिंथेसिस)
(c) शीत निष्क्रियता
(d) जैव ससंलेक्शन
उत्तर - प्रकाश ससंलेक्शन (फोटोसिंथेसिस)
Q19. एटीपी के कितने अणु ग्लूकोज अणु के श्वसन द्वारा प्राप्त किए जाते हैं।
(a) 4
(b) 2
(c) 38
(d) 36
उत्तर - 2
Q20. निम्न में से कौन सा एक संक्रामक रोग है ?
(a) खसरा
(b) स्कर्वी
(c) दमा
(d) मधुमेह
उत्तर - खसरा
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।