(a) 7 (b) 6 (c) 10 (d) 5
2. कार्बन प्रकटीकरण परियोजना (सीडीपी)- 2020 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार विज्ञान आधारित लक्ष्यों के प्रति कॉरपोरेट प्रतिबद्धताओं में भारत का स्थान कौन सा है?
(a) 8 (b) 10 (c) 5 (d) 6
3. किस भारतीय व्यसायी द्वारा फॉर्च्यून के बिजनेस में फॉर्च्यून पर्सन ऑफ द ईयर - 2019 का स्थान हासिल किया?
(a) इंद्रा नूई
(b) सत्या नडेला
(c) सुंदर पिचाई
(d) चंदा कोचर
4. मानव विकास सूचकांक - 2019 में रिपोर्ट में किस देश का पहला स्थान रहा?
(a) आयरलैंड (b) जर्मनी
(c) नार्वे (d) स्विट्जरलैंड
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
5. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का प्लेयर ऑफ द ईयर- 2019 का किताब किसने जीता?
(a) ध्यान चंद
(b) परगट सिंह
(c) दिलीप टर्की
(d) मनप्रीत सिंह
6. विश्व आर्थिक मंच - 2020 के द्वारा सामाजिक गतिशीलता सूचकांक में भारत का स्थान कौन सा है?
(a) 55. (b) 40
(c) 82 (d) 76
7. 15 जनवरी 2015 को शुरू किया गया ग्लोबल सम्मिट किस समूह का प्रमुख पहल था?
(a) अर्थशास्त्री
(b) भास्कर
(c) टाइम्स
(d) डच
8. वैश्विक वेंचर शिखर सम्मेलन - 2018 का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया गया था?
(a) मुंबई (b) पुणे
(c) अहमदाबाद (d) गोवा
9. मानव विकास सूचकांक - 2018 में भारत का स्थान है-
(a) 181 (b) 130
(c) 210 (d) 21
10. येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय तथा विश्व आर्थिक मंच की द्विवार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पर्यावरणीय प्रदर्शन सूचकांक - 2018 में 180 देशों में भारत का स्थान क्या है?
(a) 157 (b) 177
(c) 147 (d) 167
SSC CGL Current Affair Question Part 18 | SSC CGL Current Affair Question Part 17 | SSC CGL Current Affair Question Part 16 |
11. निम्न में से कौन सा देश अक्टूबर 2020 में विश्व विरोधी सम्मेलन के संयोजन के लिए विश्व नेता सम्मेलन की मेजबानी की?
(a) बेल्जियम (b) नार्वे
(c) डेनमार्क (d) स्वीडन
12. किस भारतीय पहलवान को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा महासंघ द्वारा 2019 के रैंकिंग में 86 केजी भार में कोई स्थान नहीं दिया गया?
(a) बजरंग पुनिया
(b) राहुल आवारे
(c) रवि दहिया
(d) दीपक पुनिया
13. सितंबर 2019 में किसने 2019 - 21 के शब्द के लिए एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज की अध्यक्षता की?
(a) ओमप्रकाश रावत
(b) सुशील चंद्रा
(c) अशोक लवासा
(d) सुनील अरोड़ा
14. पीएम मोदी अक्टूबर 2019 में तमिलनाडु, मम्मलापुर्रम के शिखर सम्मेलन में किस नेता के साथ वार्ता की थी?
(a) मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद
(b) शिंजो आंबे
(c) ब्लादमीर पुतिन
(d) जी जिनपिंग
15. 2019 में ब्रांड फाइनेंस रैंकिंग में भारत का स्थान कौन सा था?
(a) 7 (b) 6 (c) 3 (d) 5
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
16. जनवरी 2020 के नई दिल्ली के द्वीप विकास एजेंसी की छठी बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) निर्मला सीतारमन
(d) नितिन गडकरी
17. बेंगुलुरू में आयोजित 107 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का विषय क्या था?
(a) राष्ट्रीय विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से अगम तक पहुंचना
(c) भविष्य का भारत: विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी : ग्रामीण विकास
18. भारतीय विज्ञान कांग्रेस की 107 वीं सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(a) बेंगलुरु (b) चेन्नई
(c) लखनऊ (d) देहरादून
19. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव - 2019 के पांचवें संस्करण को किस शहर में आयोजित किया गया था?
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) हैदराबाद
20. नवंबर 2019 में इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्सव का आयोजन किया गया था?
(a) शिलोंग
(b) धर्मशाला
(c) दार्जिलिंग
(d) इम्फाल
*उत्तरमाला*
1.(b), 2.(c), 3.(b), 4.(c), 5.(d), 6.(d), 7.(c), 8.(d), 9.(b), 10.(b), 11.(d), 12.(d), 13.(d), 14.(d), 15.(a), 16.(b), 17.(d), 18.(a), 19.(a), 20.(a).
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।