(a) उमानंद
(b) मुनरो
(c) माजुली
(d) बहवानी
उत्तर - माजुली
Q2. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की सबसे बड़ी नदी नहीं है ?
(a) कावेरी
(b) गोदावरी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गंगा
उत्तर - ब्रह्मपुत्र
Q3. कृष्णा नदी पर अल्माटी बंद परियोजना किन राज्यों के बिच का मुद्दा था ?
(a) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक और गोवा
(c) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
(d) कर्नाटक और तमिलनाडु
उत्तर - कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
Q4. उस गहरी और संकरी घाटों को क्या भौगोलिक नाम दिया गया है जिसमे नदियों, हवा, बारिश और विवर्तनिक गति-विधि द्वारा अपक्षय और कटवा से निर्मित कड़ी भुजाएँ है ?
(a) ब्यूट्स
(b) रिज
(c) घाटी
(d) बेसिन
उत्तर - घाटी
Q5. निम्न में से कौन भारत का तीसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात है ?
(a) आज्ञा गंगे
(b) सुरुली जलप्रपात
(c) कोर्तालम जलप्रपात
(d) थलियार जलप्रपात
उत्तर - थलियार जलप्रपात
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
Q6. भारत और __ के बिच सिंधु जल और संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) अफगानिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तर - पाकिस्तान
Q7. वालयार बांध केरल कें किस जिले में है ?
(a) कासरगोड
(b) पलक्कड़
(c) त्रिशूर
(d) इदुक
उत्तर - पलक्कड़
Q8. गंगा नदी गंगोत्री हिम पर्वत से निकलती है और __ में जा मिलती है।
(a) प्रशांत महासागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) हिंद महासागर
(d) अरब सागर
उत्तर - बंगाल की खाड़ी
Q9. निम्न में किस 'भारत की विशाल तंग घाटी' कहा जाता है ?
(a) गंगानी विशाल तंग घाटी
(b) लैतलुम
(c) चम्बल नदी तंग घाटी
(d) गांदीकोटा की विशाल तंग घाटी
उत्तर - गांदीकोटा की विशाल तंग घाटी
Q10. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की अंतर्देशीय झील 'सांभर' किस राज्य में स्थित है ?
(a) महारष्ट्र
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर - राजस्थान
Q11. सस्थमकोट्टा झील किस राज्य में स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर - केरल
SSC CGL Static GK Quiz Part 32 | SSC CGL Static GK Quiz Part 34 |
SSC CGL Static GK Quiz Part 33 | SSC CGL Static GK Quiz Part 35 |
Q12. इंद्रा सागर बांध जो ठोस गुरुत्वीय बंद है, वह भारत के इनमे से किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर - मध्य प्रदेश
Q13. किस नदी की शाखा-नदी का बांग्लादेश में 'पद्मा' नाम है ?
(a) झेलम
(b) गंगा
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) सिंधु
उत्तर - गंगा
Q14. किस नदी को नर्मदा की दे के नाम से जाना जाता है ?
(a) माहि
(b) साबरमती
(c) लूनी
(d) ताप्ती
उत्तर - ताप्ती
Q15. भारत की सबसे बड़ी झील 'वेम्बनाड झील' किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर - केरल
Q16. कोल्लेरू झील, जो भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील में से एक है, किस राज्य में स्थित है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) मणिपुर
(d) राजस्थान
उत्तर - आंध्र प्रदेश
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q17. पोलावरम सिंचाई परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है ?
(a) सोन
(b) तुंगभद्रा
(c) गोदावरी
(d) कावेरी
उत्तर - गोदावरी
Q18. निचे दी गयी सभी चार नदियों केरल की नदियाँ है। इनमे से कौन राज्य की सबसे दक्षिणी नदी है ?
(a) नेय्यार नदी
(b) पेरियार नदी
(c) कुप्पम नदी
(d) चलियार नदी
उत्तर - नेय्यार नदी
Q19. निम्न में से कौन भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप है ?
(a) दीवार द्वीप
(b) डिव द्वीप
(c) माजुली द्वीप
(d) गुंडु द्वीप
उत्तर - माजुली द्वीप
Q20. निम्न में से कौन सा जलप्रपात शारावती नदी के द्वारा बनाया गया है और भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात है ?
(a) धुँआधार जलप्रपात
(b) अथिराप्पिल्ली जलप्रपात
(c) जोग जलप्रपात
(d) दूध जलप्रपात
उत्तर - जोग जलप्रपात
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।