(a) 5
(b) 3
(c) 1
(d) 10
उत्तर - 5
Q2. भारत में किस वर्ष दो सदनों वाली प्रथम निर्वाचित संसद अस्तित्व में आई थी ?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1955
उत्तर - 1952
Q3. 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में किसे चुना गया ?
(a) सोमनाथ चटर्जी
(b) ओम बिरला
(c) वीरेंद्र कुमार
(d) सुमित्रा महाजन
उत्तर - वीरेंद्र कुमार
Q4. लोक सभा के 552 सदस्यों में से, ______ सदस्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करते है।
(a) 550
(b) 530
(c) 520
(d) 540
उत्तर - 530
Q5. भारत के उप-राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त होने के लिए न्यूनतम आयु मापदंड क्या है ?
(a) 30
(b) 21
(c) 35
(d) 25
उत्तर - 35
Q6. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पहले लोक सभा चुनाव वर्ष _____ में जीता था।
(a) 1980
(b) 1991
(c) 2004
(d) 1998
उत्तर - 2004
SSC CGL Polity Question Part 6 | SSC CGL Polity Question Part 7 |
SSC CGL Polity Question Part 8 | SSC CGL Polity Question Part 9 |
Q7. भारत में राज्यों के राजपाल की नियुक्ति कौन करता है /
(a) पीएमओ
(b) प्रधानमंत्री
(c) नियुक्तियों की कैबिनेट
(d) राष्ट्रपति
उत्तर - राष्ट्रपति
Q8. 1975-1977 के आपातकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) आर वेंकटरमण
(b) वराहगिरी वेंकटगिरि
(c) फखरुद्दीन अली अहमद
(d) ज्ञानी जैल सिंह
उत्तर - फखरुद्दीन अली अहमद
ऐसे ही और भी प्रश्नों को हल करें - Click Here
Q9. 1964 में जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद भारत के कार्यकारी प्रधानमंत्री कौन बने थे ?
(a) वी पि सिंह
(b) मोरारजी देसाई
(c) गुलजारीलाल नंदा
(d) चरण सिंह
उत्तर - गुलजारीलाल नंदा
Q10. निम्न में से कौन सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले भारतीय राष्ट्रपति है /
(a) नीलम संजीव रेड्डी
(b) शंकर दयाल शर्मा
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) आर वेंकटरमण
उत्तर - राजेंद्र प्रसाद
Q11. भारत के सुरक्षा बालों के सर्वोच्च सेनापति कौन होते है /
(a) राष्ट्रपति
(b) रक्षा प्रमुख
(c) प्रधानमंत्री
(d) रक्षा मंत्री
उत्तर - राष्ट्रपति
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
Q12. निम्न में से किस देश में, राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार नहीं पायी जाती है ?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) तुर्की
(d) भारत
उत्तर - इंडिया
Q13. भारत के राष्ट्रपति के पास वे ही शक्तियाँ और कार्य है जो ______ के पास है।
(a) अमेरिका के राष्ट्रपति
(b) चीन के राष्ट्रपति
(c) तुर्की के राष्ट्रपति
(d) ब्रिटेन के राष्ट्रपति
उत्तर - ब्रिटेन के राष्ट्रपति
Q14. भारत में राज्य का प्रमुख और सबसे उच्च औपचारिक अधिकारी कौन होते है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) उप-राष्ट्रपति
उत्तर - राष्ट्रपति
Q15. भारत में नियंत्रक और महालेखापरीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) भारत का मुख न्यायाधीश
(d) उच्चत्तम न्यायालय
उत्तर - राष्ट्रपति
Q16. निम्न में से किस प्रधानमंत्री का कार्यकाल 13 दिनों का रहा था ?
(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) मोरारजी देसाई
(c) चरण सिंह
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर - अटल बिहारी वाजपेयी
Q17. स्वतंत्रता दिवस को लाल किला पर राष्ट्र ध्वज कौन फहराता है ?
(a) राज्यपाल
(b) मुख न्यायाधीश
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
उत्तर - प्रधानमंत्री
Q18. सूक्षम, लघु एवं मध्यम उघमों के राष्ट्रीय बोर्ड की बैठक एक वर्ष में हर _____ महीने ओर होती है।
(a) 2
(b) 6
(c) 3
(d) 9
उत्तर - 6
Q19. ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल क्या है ?
(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 4 वर्ष
उत्तर - 5 वर्ष
Q20. 73 वे सवैंधानिक संशोधन अधिनियम के अनुसार पंचायत का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) 4 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 5 वर्ष
उत्तर - 5 वर्ष
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।