(a) भारतीय निर्वाचन आयोग
(b) संयुक्त लोक सेवा आयोग
(c) राज्य निर्वाचन आयोग
(d) ग्राम सभा
उत्तर - राज्य निर्वाचन आयोग
Q2. किस तारीख को नीति आयोग ने योजना आयोग का स्थान लिया था ?
(a) 1 जनवरी 2017
(b) 1 जनवरी 2014
(c) 1 जनवरी 2016
(d) 1 जनवरी 2015
उत्तर - 1 जनवरी 2015
Q3. पंचायती राज्य संरचना में कितने स्तर है ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
उत्तर - तीन
Q4. निम्नलिखित में से किस प्राधिकरण ने 'राजनितिक दल पंजीकरण ट्रैकिंग प्रबंधन प्रणाली' का शुभारंभ किया ?
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(c) भारत का चुनाव आयोग
(d) सुप्रीम कोर्ट
उत्तर - भारत का चुनाव आयोग
Q5. स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) रामनाथ कोविंद
(d) प्रणव मुखर्जी
उत्तर - राजेन्द्र प्रसाद
Q6. सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद _____ के तहत इंटरनेट को मौलिक आधार घोषित किया है।
(a) 17
(b) 21
(c) 14
(d) 19
उत्तर - 19
SSC CGL Polity Question Part 6 | SSC CGL Polity Question Part 7 |
SSC CGL Polity Question Part 8 | SSC CGL Polity Question Part 9 |
Q7. भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल क्या है ?
(a) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो।
(b) 4 या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो।
(c) 5 या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो।
(d) 3 या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो।
उत्तर - 6 या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो।
Q8. भारत के योजना आयोग द्वारा कितने कृषि जलवायिक क्षेत्र निर्धारित किये गए है ?
(a) 30
(b) 15
(c) 10
(d) 20
उत्तर - 15
Q9. भारत में पिछड़ा था अल्पसंख्यक समुदायों के कर्मचारियों का संघ कब स्थापित किया गया था ?
(a) 1979
(b) 1980
(c) 1978
(d) 1989
उत्तर - 1978
Q10. पंचायत गठिक करने का चुनाव उसके विघटन की तिथि से ________ की अवधि समाप्त होने से पहले पूरा हो जाना चाहिए।
(a) आठ माह
(b) एक वर्ष
(c) छः माह
(d) दो माह
उत्तर - छः माह
ऐसे ही और भी प्रश्नों को हल करें - Click Here
Q11. ______से संबंधित मामलो पर केवल केंद्रीय विधायक कानून बना सकती है।
(a) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(b) पुलिस
(c) रेलवे
(d)स्थानीय स्वशासन
उत्तर - रेलवे
Q12. भारत में चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता कौन लागु करता है ?
(a) संसद
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) निर्वाचन अधिकारी
(d) चुनाव आयोग
उत्तर - चुनाव आयोग
Q13. भारत में पंचवर्षीय योजना किस वर्ष में शुरू की गई थी ?
(a) 1958
(b) 1951
(c) 1955
(d) 1947
उत्तर - 1951
Q14. विकास की महालनोबिस योजना को को किस पंचवर्षीय योजना में स्वीकार किया गया था ?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पहली
(d) दूसरी
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
Q15. श्रीलंकाई संसद में कितने सदस्य मौजूद है ?
(a) 210
(b) 215
(c) 232
(d) 225
उत्तर - 225
Q16. निम्नलिखित में से कौन पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति थे ?
(a) जुल्फिकार अली भुट्टो
(b) याह्या खान
(c) इस्कंदर मिर्जा
(d) अयूब खान
उत्तर - इस्कंदर मिर्ज़ा
Q17. बांग्लादेशी संसद की अधिकतम सदस्यों की संख्या ____ है।
(a) 350
(b) 340
(c) 322
(d) 363
उत्तर - 350
Q18. पाकिस्तान का गठन कब से प्रभाव में आया /
(a) 1973
(b) 1947
(c) 1965
(d) 1952
उत्तर - 1973
Q19. निम्न में कौन बांग्लादेश की/के सबसे लंबे समय तक तक पद पर रहने वाली/वाले प्रधानमंत्री हैं/थे ?
(a) खालिदा जिया
(b) शेख मुजीबुर रहमान
(c) शाह अजीजुर रहमान
(d) शेख हसीना
उत्तर - शेख हसीना
Q20. नोपल देश को कितने प्रांतो में बांटा गया है ?
(a) 5
(b) 7
(c) 4
(d) 6
उत्तर - 7
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।