SSC CGL 2021-22: सीजीएल भर्ती में जोड़े गए 3 नए पद, यहां देखें भर्ती से जुड़ी अहम बातें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 24 Dec 2021 09:24 AM IST

Source: safalta.com

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ने 23 दिसंबर, 2021 को संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) 2021-22 परीक्षा की अधिसूचना जारी जारी कर दी है। SSC CGL 2021 के लिए आवेदन 23 दिसंबर से शुरू हुए हैं और 23 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगा। परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता स्नातक है। कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि में समूह 'बी' और समूह 'सी' के विभिन्न पदों को भरने के लिए सीजीएल परीक्षा 2021 आयोजित करेगा। उम्मीदवार जो एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए उपस्थित होने के इच्छुक हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा के बारे में सभी विवरण जैसे एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड,  और एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम आदि जानते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

SSC CGL 2021 परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी

  • टियर- I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • टियर- II: कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • टियर- III: पेन और पेपर मोड (वर्णनात्मक पेपर)
  • टियर- IV: कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (जहां लागू हो)।
सीजीएल परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड, आयु, राष्ट्रीयता, योग्यता इत्यादि यहां देखें

कौन से 3 नए पद जोड़े गए हैं? 

1)राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) में सहायक
2)राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में अनुसंधान सहायक
3) सहायक / अधीक्षक। भारतीय तटरक्षक बल में

जानिए सीजीएल में पद के अनुसार इन-हैंड सैलरी, ग्रेड पे और अन्य बेनिफिट्स के बारे में

सीरियल में कौन से पदों पर होती है भर्ती?

  • सहायक ऑडिट ऑफीसर
  • सहायक अकाउंट्स ऑफीसर
  • सहायक सेक्शन ऑफिसर
  • इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स
  • इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज
  • इंस्पेक्टर एग्जामिनर
  • सहायक इंफोर्समेंट ऑफिसर
  • सब इंस्पेक्टर
  • सहायक / अधीक्षक
  • मंडल लेखाकार
  • सब इंस्पेक्टर (एनआईए)
  • कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी
  • सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II
  • ऑडिटर
  • अकाउंटेंट
  • जूनियर अकाउंटेंट
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिक
  • कर सहायक
  • सब-इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स)
  • अपर डिवीजन क्लर्क
आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें- CLICK HERE

सीजीएल भर्ती 2021-22 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
 

सीजीएल भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 23 दिसंबर से 23 जनवरी 2022 तक
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम समय 25 जनवरी 2022 तक
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय 26 जनवरी 2022 तक
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि और समय 27 जनवरी 2022 तक
ऑनलाइन भुगतान सहित आवेदन  में सुधार के लिए विंडो की तिथियां  28 जनवरी 2022 से 1 फरवरी 2022 तक
कंप्यूटर आधारित परीक्षा का कार्यक्रम टियर 1 अप्रैल 2022

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास करें- CLICK HERE

एसएससी सीजीएल आवेदन पत्र 2021-22 भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • स्नातक प्रमाणपत्र / अंक पत्र
  • निर्धारित निर्देशों के अनुसार स्कैन की गई तस्वीर
  • निर्धारित निर्देशों के अनुसार स्कैन किए गए हस्ताक्षर
  • श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो