(a) फंक्शनल (b) फोरम
(c) फिस्कल (d) फाइनेंशियल
2. गुजरात का प्रसिद्ध 'द्वारिकाधीष' निम्न में से किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) नर्मदा (b) ताप्ती
(c) गोमती (d) लूनी
3. कहां की महाबोधी मंदिर बौद्ध धर्म का एक पवित्र स्थल है?
(a) बिहार (b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा (d) असम
4. नवलकलेवर एक अनुष्ठान है जो किस मंदिर में किया जाता है?
(a) शिरडी
(b) सबरीमाला
(c) तिरुपति
(d) जगन्ननाथ पूरी
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
5. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार 2011 में दुनिया का सबसे अमीर मंदिर कौन सा था?
(a) जगन्नाथ मंदिर
(b) श्री पद्मनाथ मंदिर
(c) स्वर्ण मंदिर
(d) तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर
6. भगवान शिव किसका रूप लेकर दक्षिण भारत की मीनाक्षी मंदिर के स्थल पर पार्वती से शादी किए थे?
(a) पशुपति
(b) हरिहरा
(c) नटराज
(d) सुंदरेश्वर
7. कर्नाटक का कौन सा मंदिर हम्पी का सर्वाधिक असाधारण वास्तुशिल्पीय उदाहरण है?
(a) मीनाक्षी (b) लिंगराज
(c) विट्टल (d) अक्षरधाम
8. किस गुफाओं में स्थित कैलाश मंदिर को चट्टान काटकर बनाया गया है?, जो विश्व का सबसे बड़ा मंदिर है।
(a) एलीफेंटा (b) अजंता
(c) एलोरा. (d) कार्ला
9. पश्चिमी दीवार का संबंध किससे है?
(a) यहूदी (b) बहाई
(c) शिया (d) कैथोलिक
10. दिलवाड़ा जैन मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान (b) बिहार
(c) महाराष्ट्र (d) मध्यप्रदेश
SSC CGL Static GK Quiz Part 36 | SSC CGL Static GK Quiz Part 34 |
SSC CGL Static GK Quiz Part 33 | SSC CGL Static GK Quiz Part 35 |
11. कामाख्या मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) छत्तीसगढ़
(c) असम (d) झारखंड
12. प्रसिद्ध कंदरिया मंदिर किस स्थान पर स्थित है?
(a) खजुराहो (b) विदिशा
(c) हम्पी (d) गंगाईकोंडचोलापुरम
13. निम्न में से कौन सा ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में है?
(a) महाकालेश्वर
(b) वैद्यनाथ
(c) गृष्णेश्वर
(d) मल्लिकार्जुन
14. विश्व प्रसिद्ध बोरोबुद्दुर मंदिर कहां स्थित है?
(a) वियतनाम (b) इंडोनेशिया
(c) कंबोडिया (d) जापान
15. मशहूर लिंगराज मंदिर किस शहर में स्थित है?
(a) भोपाल (b) भुनेश्वर
(c) कोलकाता (d) उज्जैन
16. छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित चैतुरगढ़ किले में कौन सी प्रसिद्ध मंदिर है?
(a) आदि शंकराचार्य मंदिर
(b) वराह मूर्ति मंदिर
(c) युद्धिष्ठिर मंदिर
(d) महिषासुर मर्दिनी मंदिर
17. इच्छाओं का गांव चारुपल्लम किस मंदिर में समीप स्थित है?
(a) जगन्नाथ पुरी
(b) तिरुपति मंदिर
(c) राजराजेश्वर मंदिर
(d) कोणार्क मंदिर
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
18. भारत में तट मंदिर कहां स्थित है?
(a) कांचीपुरम (b) चेन्नई
(c) सारनाथ (d) महाबलीपुरम
19. तमिलनाडु का कपालीश्वर मंदिर किस भारतीय देवता को समर्पित है?
(a) विष्णु (b) दुर्गा
(c) ब्रह्मा (d) शिव
20. भारत में प्रसिद्ध मठों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(a) तवांग - अरुणाचल प्रदेश
(b) के - हिमांचल प्रदेश
(c) रूमतेक - सिक्किम
(d) घूम - जम्मू कश्मीर
उत्तरमाला
1.(d), 2.(c), 3.(a), 4.(d), 5.(b), 6.(d), 7.(c), 8.(c), 9.(a), 10.(a), 11.(c), 12.(a), 13.(c), 14.(b), 15.(b), 16.(d), 17.(c), 18.(d), 19.(d), 20.(d).
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।