(a) कादंबरी (b) मृच्छकटिकम
(c) मेघदूत (d) गीत गोविंद
2. मोहनजोदड़ो किस नदी के तट पर है?
(a) सरस्वती
(b) रावी
(c) घग्गर
(d) सिंधु
3. बेबीलोन के झूलते उपवन का संबंध निम्न में से किस प्राचीन संस्कृति से हैं?
(a) मिस्त्र (b) मेसोपोटामिया
(c) चीनी (d) हड़प्पा
4. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित में से कौन से स्थल सिंधु नदी के तट पर नही है?
(a) चंहुदारो (b) मोहनजोदड़ो
(c) रोपड़ कोट (d) दिजी
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
5. वेदांग कुल कितने हैं ?
(a) दस (b) छह
(c) पांच (d) दो
6. रावी नदी का ऋग्वैदिक नाम क्या है
(a) वितस्ता (b) असिकिनी
(c) शुतुद्री (d) पारूषी
7. निम्नलिखित में से कौन सा परिपक्क चरण का एक हड़प्पा स्थल है जो राजस्थान में स्थित है!
(a) मांडा (b) कालीबंगन
(c) चंहुदारों (d) नागेश्वर
8. ऋग्वेद कितने पुस्तकों या मंडलों में विभाजित है?
(a) 34 (b) 10 (c) 8 (d) 12
9. निम्नलिखित में से कौन सा 'सूत पित्तक' का एक भाग है?
(a) धम्मसंगनी (b) मज्झीमा निकाय
(c) दीपवंश (d) मनुस्मृति
10. पुरातात्विक स्थल 'सुरकोतदा' किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान (b) कर्नाटक
(c) हरियाणा (d) गुजरात
11. निम्न में से किस पुरातात्विक स्थल पर गर्तावास के प्रमाण है?
(a) मेहरगढ़ (b) बुर्जहोम
(c) राणा घुंडई (d) पलावोय
SSC CGL Static GK Quiz Part 46 | SSC CGL Static GK Quiz Part 49 |
SSC CGL Static GK Quiz Part 47 | SSC CGL Static GK Quiz Part 48 |
12. बुर्जहोम नवपाषाण स्थल कहां स्थित है?
(a) कर्नाटक (b) गोवा
(c) मिजोरम (d) जम्मू कश्मीर
13. पाकिस्तान के किस प्रांत में स्थित मोहनजोदड़ो प्राचीन सभ्यता का स्थल है?
(a) बलूचिस्तान (b) सिंध
(c) खैबर पख्तूनख्वा (d) पंजाब
14. 'होमो इरेक्टस की खोपड़ी' निम्नलिखित में से किस प्रागैतिहासिक भारतीय स्थल में पाई गई थी?
(a) पचमढ़ी (b) हथनोरा
(c) पाटने (d) संगानकल्लू
15. निम्नलिखित में से किस हड़प्पा युग के स्थल पर जुताई वाले क्षेत्र के प्रमाण मिले हैं?
(a) मोहनजोदड़ो (b) चंहुदडो
(c) कालीबंगा (d)हड़प्पा
16. वैदिक सिद्धांत के अनुसार निम्न में से कौन सा गलत है?
(a) क्षत्रिय या योद्धा शासकों की उत्पति पुरुष की बांह से हुई थी
(b) वैश्य या फिर आम लोगों की उत्पति पुरुष की चीज़ों से हुई थी
(c) ब्राह्मण या पुजारियों की उत्पति पुरुष के कानों से हुई थी
(d) शुद्र या श्रमिकों तथा नौकरों की उत्पति पैरों से हुई थी
17. वेदांगों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा शब्द 'अनुष्ठान' को दर्शाता है?
(a) व्याकरण (b) चडा
(c) कल्प (d) शिक्षा
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
18. निम्नलिखित नदियों में से किसे वैदिक काल में 'पुरूषणी' के नाम से जाना जाता था?
(a) रबी (b) चिनाव
(c) सतलज (d) ब्यास
19. राजकीय प्रतीक पर शब्द 'सत्यमेव जयते' किस उपनिषद से लिया गया है?
(a) कथा (b) प्रश्न
(c) केन (d) मुण्डक
20. वैदिक काल के चरण में राजा को 'गोपति' कहा जाता था जिसका अर्थ है -
(a) ब्रह्मांड का स्वामी
(b) लोगो का स्वामी
(c) भूमि का स्वामी
(d) मवेशियों का स्वामी
*उत्तरमाला*
1.(a), 2.(d), 3.(b), 4.(c), 5.(b), 6.(d), 7.(b), 8.(b), 9.(b), 10.(d), 11.(b), 12.(d), 13.(b), 14.(b), 15.(c), 16.(c), 17.(c), 18.(a), 19.(d), 20.(d).
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।