SSC CHSL Result 2021: सीएचएसएल टियर- I रिजल्ट जारी, जानिए कट ऑफ़ यहां

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Thu, 28 Oct 2021 12:17 PM IST

Highlights

सार
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 27 अक्टूबर को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2020 टियर -1 के परिणाम घोषित किए।
 

Source: amar ujjala

विस्तार
कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2020 टियर -1 का परिणाम बुधवार 27 अक्टूबर को घोषित कर दिया है और साथ में कट ऑफ़ लिस्ट भी जारी की गई है। सीएचएसएल टियर- I परीक्षा 12 अप्रैल, 2021 से 19 अप्रैल, 2021 और 4 अगस्त, 2021 से 12 अगस्त, 2021 (12 दिन) तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी।जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर सीएचएसएल परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम  है।
टियर I परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार टियर II परीक्षा में शामिल होंगे। एसएससी सीएचएसएल टीयर II परीक्षा 9 जनवरी 2022 को अस्थायी रूप से आयोजित करेगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
 
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
एसएससी सीएचएसएल टियर I परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड ऐसे करें :
स्टेप 1.  कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रिजल्ट वाले पीडीएफ लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
 
 फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
एसएससी सीएचएसएल टियर I परीक्षा का रिजल्ट: महत्पूर्ण तिथि
सीएचएसएल टियर- I परीक्षा तिथि - 12 अप्रैल, 2021 से 19 अप्रैल, 2021 और 4 अगस्त, 2021 से 12 अगस्त, 2021
सीएचएसएल टियर- I परीक्षा रिजल्ट घोषणा -  27 अक्टूबर 2021
सीएचएसएल टियर- II परीक्षा तिथि -  9 जनवरी, 2022
 
BSSC Sachivalaya Sahayak Salary 2021 CTET Exam 2021
IBPS PO Recruitment 2021 UPPCL Recruitment 2021
 
 
एसएससी सीएचएसएल टियर I परीक्षा: कट ऑफ़ लिस्ट
श्रेणी कट ऑफ़ मार्क्स
यूआर 141.88
अनुसूचित जाति 114.16
एसटी 108.88
ओबीसी 139.46
ईडब्ल्यूएस 117.59
ईएसएम 72.10
ओह 106.37
एचएच 63.80
वीएच 93.81
पीडब्ल्यूडी 51.12
 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।