(a) थलवईपुरम तांबे की प्लेटों
(b) उतिरमेरु शिलालेख
(c) कुदुमियमलई शिलालेख
(d) कसाकुडी
उत्तर - थलवईपुरम तांबे की प्लेटों
Q2. पुस्तक कथासरितसागर' किसने लिखी थी ?
(a) सोमेश्वर 3
(b) कल्हण
(c) पृथ्वीराज चौहान
(d) सोमदेव
उत्तर - सोमदेव
Q3. विक्रमदेवचरित के लेखक कौन थे ?
(a) विल्हण
(b) पन्ना
(c) पम्पा
(d) रन्ना
उत्तर - विल्हण
Q4. 'हर्षचरित' के लेखक कौन थे ?
(a) बाणभट्ट
(b) अमर सिंह
(c) कालिदास
(d) हरिसेन
उत्तर - बाणभट्ट
Q5. एक महँ रोमानी नाटक कांदबरी का लेखक था ?
(a) बाणभट्ट
(b) हर्षवर्धन
(c) भास्करवर्धन
(d) बिंदुसार
उत्तर - बाणभट्ट
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही मेल नहीं खाता ?
(a) विक्रमादित्य-चैतन्य
(b) हर्षवर्धन-चंद्रगुप्त
(c) चाणक्य-चंद्रगुप्त
(d) अकबर-टोडरमल
उत्तर - विक्रमादित्य-चैतन्य
Q7. 13विन शताब्दी में राजस्थान में माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनाया था ?
(a) महेंद्रपाल
(b) महिपाल
(c) राज्यपाल
(d) तेजपाल
उत्तर - तेजपाल
Q8. खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
(a) होल्कर
(b) सिंधिया
(c) बुंदेला राजपूत
(d) चंदेल राजपूत
उत्तर - चंदेल राजपूत
Q9. मिहिर भोज राजपूतों के किस कुल से संबंधित है ?
(a) प्रतिहार
(b) राठौर
(c) चौहान
(d) परमार
उत्तर - प्रतिहार
Q10. प्रतिहार वंस का महँ राजा कौन था ?
(a) वत्सराज
(b) नागभट्ट 2
(c) भोज (मिहिरभोज)
(d) दंतिदुर्ग
उत्तर - भोज (मिहिरभोज)
Q11. हेनसांग किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था ?
(a) चंद्रगुप्त प्रथम
(b) चंद्रगुप्त द्वितीय
(c) हर्षवर्धन
(d) रुद्रदमन
उत्तर - हर्षवर्धन
Ssc Exam Questions Part 5 | Ssc Exam Questions Part 6 |
March Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | Attempt Free Mock Tests- Click Here |
Q12. उस चीनी यात्री का नाम कयसा था जो हर्षवर्धन के दरबार में आया था ?
(a) हेनसांग
(b) इत्सिंग
(c) फाह्मन
(d) युविली
उत्तर - हेनसांग
Q13. /प्रिंस ऑफ़ पिलग्रिम्स' नाम किसे प्रदान किया गया था ?
(a) फाह्मन
(b) इत्सिंग
(c) हेनसांग
(d) मेगस्थनीज
उत्तर - हेनसांग
Q14. भारत में नालंदा विह्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है ?
(a) बंगाल
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर - बिहार
Q15. श्रृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और प[पूरी में चार 'मठ' स्थापित किए गए थे -
(a) रामानुज द्वारा
(b) अशोक द्वारा
(c) आदि शंकरचार्य द्वारा
(d) माधव विधारण्य द्वारा
उत्तर - आदि शंकरचार्य द्वारा
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
Q16. अद्वेत दर्शन के मुख्य प्रतिपादक कौन थे ?
(a) माधवचार्य
(b) शंकरचार्य
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) रामनुजचार्य
उत्तर - शंकरचार्य
Q17. नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट करने वाला मुस्लिम आक्रमणकारी था -
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) मुहम्मद बिन बख्तियार
(d) मुहम्मद बिन कासिम
उत्तर - मुहम्मद बिन बख्तियार
Q18. हर्षवर्धन को किसने पराजित किया था ?
(a) प्रभाकर वर्धन
(b) पुलकेशिन 2
(c) नरसिंह वर्मन पल्ल्व
(d) शशांक
उत्तर - पुलकेशिन 2
Q19. हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन था ?
(a) कृष्णदेवराय
(b) पुलकेशिन 2
(c) मयूरवर्मा
(d) चिक्कादेवराज वोडेयार
उत्तर - पुलकेशिन 2
Q20. हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी कहाँ थी ?
(a) प्रयाग
(b) कन्नौज
(c) थानेश्वर
(d) मथुरा
उत्तर - थानेश्वर
अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप SSC GD, UP Police , CTET जैसी किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।