SSC EXAM RESULT DATES 2022: एसएससी में जारी करें भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की तारीख

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 04 Feb 2022 11:08 PM IST

Source: Safalta.com

कर्मचारी चयन आयोग कई भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट्स की डेट जारी की है। कर्मचारी चयन आयोग ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें आयोग ने रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट के बारे में बताया है। आयोग आने वाले दिनों में विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जारी करेगा।  एसएससी के नोटिस के मुताबिक सात भर्ती परीक्षाओं के परिणाम के घोषणा करी गई है जैसे कि एसएससी जीडी कांस्टेबल, एमटीएस, सीजीएल, सीएचएसएल। इस रिपोर्ट में कुल 21 परीक्षाओं के परिणाम का जिक्र किया गया है लेकिन आयोग ने इनमें से 14 परीक्षाओं के परिणाम पहले ही जारी कर दिए हैं।
बाकी 7 परीक्षाओं के रिजल्ट आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। इस रिपोर्ट में कुल 21 परीक्षाओं के परिणाम का जिक्र किया गया है लेकिन आयोग ने इनमें से 14 परीक्षाओं के परिणाम पहले ही जारी कर दिए हैं बाकी 257 परीक्षाओं के रिजल्ट आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। चलिए देखते हैं नीचे दी गई टेबल में की कौन सी परीक्षा का परिणाम आयोग कब जारी करेगा।  यदि आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे SSC Complete Foundation Batch Live Classes को ज्वाइन कर सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

एसएससी परीक्षा का नाम

एसएससी परिणाम तिथि

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा CGL, 2019 (अंतिम परिणाम)

15 February 2022

संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा CHSL, 2019 (कौशल परीक्षा)

28 February 2022

मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा MTS, 2020 (पेपर- I)

28 February 2022

जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2020 (पेपर- II)

28 February 2022

आशुलिपिक ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2019 (कौशल परीक्षा)

10 March 2022

SSC GD असम राइफल्स परीक्षा, 2021 (सीबीई) में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी)

15 April 2022

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा CGL, 2020 (टियर- II)

30 April 2022


किसी भी दिन आ सकता है जीडी रिजल्ट, जोन वाइज एसएससी रिजल्ट डाउनलोड लिंक यहां देखें