SSC GD 2021 Exam Analysis: देखे 16 नवंबर की परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 17 Nov 2021 03:59 PM IST

Source: dreamstime

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने GD कांस्टेबल और GD राइफलमैन के पद के लिए परीक्षा का 16 नवंबर से शुरु हो गई है।  यह परीक्षा 15 दिसंबर तक अलग-अलग शहरों में आयोजित कराई जाएगी।  कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी जीडी 2021 परीक्षा विश्लेषण विशेषज्ञों की समीक्षाओं और उम्मीदवारों द्वारा साझा किए गए अनुभवों के आधार पर यहां साझा किया गया है। इस लेख में हम आपको 16 नवंबर को हुई परीक्षा का विश्लेषण करके बताएंगे। भर्ती का लक्ष्य कुल 25,271 रिक्तियों को पूरा करना है। वहीं, परीक्षा में करीब 30 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। आइए नीचे साझा किए गए विस्तृत SSC GD 2021 परीक्षा विश्लेषण पर एक नज़र डालें। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now

एसएससी जीडी 16 नवंबर को हुई परीक्षा का विश्लेषण

SSC GD कांस्टेबल 2021 ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ MCQ प्रारूप में 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न शामिल थे।
परीक्षा में पूछे गए प्रश्न "आसान से मध्यम" स्तर के थे और गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन थी। तो आइए 16 नवंबर 2021 को आयोजित इस SSC GD कांस्टेबल 2021 परीक्षा में पूछे गए आसान प्रश्न कितने थे देखते हैं- 
 
विषय कठिनाई स्तर औसत स्तर के प्रश्न
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग आसान 18-19
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता आसान 19-20
प्राथमिक गणित आसान 17-20
अंग्रेजी और हिंदी आसान 19-21
कुल प्रश्न: आसान 73-80

एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न
 
विषय प्रश्नों की संख्या मार्क्स 
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 25 25
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 25 25
प्राथमिक गणित 25 25
हिन्दी - अंग्रेज़ी 25 25
टोटल  100 100

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

इस बार आधे से भी पदों पर हो रही भर्ती 

GD कांस्टेबल की इस भर्ती के जरिए कुल 25,271 पदों पर भर्तियां होनी हैं। हालांकि अभ्यर्थियों को जो बात परेशान कर रही है, वो यह है कि इस बार की भर्ती में पदों की संख्या पिछली भर्ती के अपेक्षा आधे भी कम हो गई है। SSC ने इससे पहले 2018 में GD कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली थी और उस समय कुल 54,953 पदों पर भर्तियां हुई थी। इसके अलावा पहले चरण की परीक्षा होने के बाद SSC ने पदों की संख्या में वृद्धि भी की थी, जिससे रिक्तियों की संख्या 60 हजार तक पहुँच गई थी।

परीक्षा की तैयारी कैसे करें:
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।