December month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
हजारों छात्रों के जीडी आवेदन रद्द
एसएससी ने 26 दिसम्बर को जीडी एप्लीकेशन स्टेटस विंडो ओपन करी है, छात्रों को अपना एप्लीकेशन स्टेटस एसएससी की वेबसाइट पर जाकर चेक करना चाहिए। अक्सर एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करने वाले हजारों छात्र का आवेदन बस इसलिए रद्द कर दिया जाता है क्योंकि छात्र आवेदन करते समय एप्लीकेशन में कुछ ना कुछ गलत जानकारी भरते है। एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन के समय कुछ जरुरी पात्रता पुरी करनी होती है जो छात्र आवेदन में यह जरुरी पात्रता पुरी नही कर पाते उनका आवेदन एसएससी रद्द कर देता है।एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक
SSC GD Maths Free E-Book | SSC GD History Free E-Book |
SSC GD Reasoning Free E-Book | SSC GD General Awareness Free E-Book Kit |
SSC GD Economy Free E-Book | SSC GD E-Book Set |
कब आएगा एडमिट कार्ड?
एसएससी जीडी परीक्षा के एडमिट कार्ड अभी एसएससी ने जारी नही करे है, मगर जल्द ही एसएससी एडमिट कार्ड अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। जो छात्र एसएससी जीडी भर्ती में शामिल होंगे वह परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जरुर डाउनलोड कर ले क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र के अन्दर जाने नही किया जाएगा।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।