Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
जानिए परीक्षा से जुड़े जरूरी सवाल
प्रश्न-1. निम्नांकित में से किसका बीज सबसे छोटा होता है
(A) घास
(B) फली
(C) आर्किडस
(D) सेज्ज
प्रश्न-2. निम्नांकित में से कौन-सी फसल ‘शीघ्र मुरझानें’ के रोग से प्रभावित होती है?
(A) आलू
(B) चावल
(C) गन्ना
(D) गेहूँ
प्रश्न-3. गाजर का रंग लाल होने का जिम्मेदार पिंगमेंट है
(A) केरोटिन
(B) एन्थोसाइनिन
(C) लाइकोपिन
(D) क्वरसेटिन
प्रश्न-4. भारत सरकार ने फल पदार्थ आदेश ( E.P.O. ) लागू किया
(A) 1920 में
(B) 1930 में
(C) 1945 में
(D) 1955 में
प्रश्न-5. सर्वप्रथम कपास का संकर बीज किस देश ने तैयार किया था?
(A) सं रा अमेरिका
(B) इंग्लैंड
(C) चीन
(D) भारत
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
घर बैठे करें सरकारी भर्ती की पक्की तैयारी
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए सफलता द्वारा SSC (GD) की परीक्षा के लिए चलाए जा रहे स्पेशल कोर्स को जरूर ज्वॉइन करना चाहिए।सार- SSC जीडी कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए 16 नंवबर से 15 दिसंबर के बीच कंप्यूटर आधारित एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को हर अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।