SSC GD Eligibility Criteria 2022 in Hindi, एसएससी जीडी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हिंदी में देखे यहां

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 28 Oct 2022 09:02 AM IST

Source: safalta

SSC GD Eligibility Criteria- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों को भरने के लिए हर साल एसएससी जीडी भर्ती के आयोजन करवाया जाता है। 27 अक्टूबर को एसएससी ने जीडी भर्ती 2022 के लिए अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है।
जो छात्र इस भर्ती में शामिल होना चाहते वह जीडी कांस्टेबल भर्ती में होने वाली परीक्षा की तैयारी केवल अधिकारिक जीडी कांस्टेबल सिलेबस के साथ ही करें। एसएससी जीडी भर्ती 2022 के लिए छात्र अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर तक कर सकते है। इस साल होने वाली जीडी भर्ती के तहत 24000 से अधिक पदों को भरा जाएगा जिसके लिए आवेदन करने से पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर देखना चाहिए। कोई भी छात्र जो एसएससी जीडी भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा नहीं कर पाएगा उनको कॉन्स्टेबल भर्ती से बाहर कर दिया जाता है। जिस वजह से आपको इस आर्टिकल में दिए गए एसएससी जीडी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पढ़ने के बाद ही जीडी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहिए। अगर आप भी एसएससी जीडी भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको परीक्षा की तैयारी एसएससी जीडी फ्री ई-बुक की सहायता जरूर लेनी चाहिए परीक्षा की पक्की तैयारी के लिए। 
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW

Table of Content 
SSC GD Eligibility Criteria 2022
SSC GD Eligibility- Education Criteria 

SSC GD Age Limit (As on 01-01-2023)
SSC GD Eligibility 2022: Nationality

 

SSC GD Eligibility Criteria 2022 (एसएससी जीडी पात्रता मानदंड 2022)

एसएससी जीडी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया मैं छात्रों को आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक दक्षता पूरी करनी होती है तभी मैं भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं। एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में आयोग ने जीडी भर्ती के लिए डिटेल नोटिफिकेशन में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिसके बारे में आप इस आर्टिकल में पढ सकते हैं। 
 

 एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक

SSC GD Maths Free E-Book SSC GD History Free E-Book
SSC GD Reasoning Free E-Book SSC GD General Awareness Free E-Book Kit
SSC GD Economy Free E Book SSC GD E Book Set

SSC GD Eligibility- Education Criteria 

एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है क्योंकि दसवीं पास छात्र के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। 

SSC GD Age Limit (As on 01-01-2023) (एसएससी जीडी आयु सीमा)

एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन कर पाएंगे। इसके अलावा छात्रों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है जिसकी जानकारी आप निचे देख सकते हैं। 

क्रमांक श्रेणी आयु सीमा
अन्य पिछड़ा वर्ग 26 साल 
एसटी / एससी 28 साल 
भूतपूर्व सैनिक (सामान्य) 26 साल
भूतपूर्व सैनिक (ओबीसी) 29 साल


SSC GD Eligibility 2022: Nationality (एसएससी जीडी राष्ट्रीयता)

  • एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा के लिए भारतीय नागरिक, भूटान और नेपाल के नागरिक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा तिब्बत के शरणार्थी जो भारत में 1 जनवरी 1962 से पहले आए थे वह भी एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • वह नागरिक जो भारतीय मूल का है लेकिन पाकिस्तान, वर्मा, श्रीलंका, ईस्ट अफ्रीका जैसे कि युगांडा, जामिया, इथोपिया, वेतनाम में रहते हैं और भारत में परमानेंटली स्थापित होने की सोच रहे हैं वह भी जीडी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

एसएससी जीडी योग्यता क्या है?

एसएससी जीडी, 2022 के आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा या मैट्रिक के लिए अर्हता प्राप्त करना है।

क्या SSC GD के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं?

सभी 10 वीं या मैट्रिक से अधिक पढ़े हुए छात्र एसएससी GD भर्ती में आवेदन कर सकते है.

CISF में भर्ती के लिए कितने ऊंचाई चाहिए?

सामान्य वर्ग के लिए, उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी और छाती की माप 80 से 85 सेमी (5 सेमी विस्तार) होता है।