SSC GD Result 2022: इस दिन जारी होंगे जीडी परीक्षा के परिणाम, यहां देखें कट ऑफ और क्वालीफाइंग मार्क्स

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 03 Jan 2022 01:34 PM IST

Source: Safalta

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)  जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 के परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। SSC कांस्टेबल परीक्षा 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित किया गया था। कर्मचारी चयन आयोग ने 24 दिसंबर को जीडी परीक्षा की उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी, छात्रों को 31 दिसंबर शाम 6:00 बजे तक का समय आपत्ति दर्ज करने के लिए दिया गया था। एसएससी सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन के पदों के लिए कुल 25271 रिक्तियों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

कब जारी होगा एसएससी जीडी परीक्षा रिजल्ट?

एसएससी जीडी परीक्षा के परिणामों को लेकर आयोग ने अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं करी है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है परीक्षा के परिणाम जनवरी माह के तीसरे सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। जीडी परीक्षा उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का अंतिम समय 31 दिसंबर भी गुजर चुका है,अब सभी आपत्तियों का समाधान करने के बाद कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही जीडी परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। 

यह भी पढ़े:

SSC GD Best Books: डाउनलोड करें 

एसएससी जीडी कांस्टेबल अपेक्षित कट ऑफ 2022

सेना  सामान्य  ओबीसी  एससी  एसटी
बीएसएफ  62 57 51 45
सीआईएसएफ  72 67 63 54
सीआरपीएफ 64 57 55 48
एसएसबी 73 65 60 51
आईटीबीपी 71 58 54 50
एआर 82 76 67 61
एनआईए 89 86 78 71
एसएसएफ 85 76 71 69
 

यह भी पढ़े

लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद देना होगा फिजिकल टेस्ट, जाने यह डिटेल

एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यूनतम योग्यता अंक

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं।

वर्ग न्यूनतम योग्यता अंक
अनारक्षित और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार 35%
एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवार 33%