SSC GD Constable 2022: एसएससी जीडी लिखित परीक्षा में पास होने के बाद देना होगा फिजिकल टेस्ट, जाने यहां डिटेल

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 25 Mar 2022 10:11 PM IST

Source: Safalta

कर्मचारी चयन आयोग ने 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक हुई एसएससी जीडी परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएससी जीडी रिजल्ट देख सकते हैं।एसएससी जीडी परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ऑफ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट का आयोजन करेगा। एसएससी कॉन्स्टेबल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट में पास होने वाले छात्रों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।  लिखित परीक्षा के परिणामों के साथ आयोग कट ऑफ लिस्ट जारी करता है जिसके आधार पर छात्रों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। यह भर्ती केंद्रीय सशस्त्र बलों में 25,000 से अधिक कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए की जा रही है। शारीरिक परीक्षण केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा आवंटित केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
यदि कोई उम्मीदवार ऊंचाई के मापदंडों में अर्हता प्राप्त नहीं करता है तो वह दौड़ में भाग नहीं ले पाएगा। फिजिकल टेस्ट की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।  यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
March Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

कॉन्स्टेबल जीडी Physical Test Details

1)
   पुरुष उम्मीदवार  महिला उम्मीदवार
 दौड़  24 मिनट में 5 किलोमीटर 8 1/2 मिनट में 1.6 किलोमीटर

2) लद्दाख रीजन के उम्मीदवारों के लिए
 
   पुरुष उम्मीदवार  महिला उम्मीदवार
दौड़  6 1/2 मिनट में  1 मील  4  मिनट में 800 मीटर

3) पीईटी के समय गर्भावस्था को अयोग्यता माना जाएगा और गर्भवती महिला उम्मीदवारों को इस स्तर पर खारिज कर दिया जाएगा।

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now

4) भूतपूर्व सैनिक  जिन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें पीईटी /पीएसटी चरण में केवल ऊंचाई , छाती और वजन की माप दर्ज करने के लिए उपस्थित होना होगा। पूर्वसैनिक उम्मीदवारों के लिए पीईटी  आयोजित नही किया जाएगा

 ऊंचाई    पुरुष  महिला
 जनरल , एससी , ओबीसी  170  157
 

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

1) कांस्टेबल / राइफलमैन के पद के लिए निर्धारित शारीरिक मानक है

रिलैक्सेशन    पुरुष  महिला
अनुसूचित जनजाति के सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई  162.5  150

2) चेस्ट
 
 चेस्ट    पुरुष  महिला
  जनरल , एससी , ओबीसी  पुरुष उम्मीदवार  80/5  -
 
 रिलैक्सेशन  पुरुष  महिला
अनुसूचित जनजाति के सभी पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम छाती  76/5  -
गढ़वालियो , कुमाऊनी , डोगरा , मराठा , असम , हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर राज्य से संबंधित उम्मीदवारों की श्रेणियों में आने वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम छाती  78/5  -
     

अंत में इन परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें उम्मीदवार की आई टेस्ट , ब्लड प्रेशर और अन्य चीजों की जांच की जाएगी। मेडिकल टेस्ट के दौरान ही अभ्यर्थियों के डॉक्युमेंट्स की भी जांच होगी।
 

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

अगर आप SSC GD, UP SI, NDA/NA या अन्य किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से  सफलता ऐप  से जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली, मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।