SSC GD CUTOFF 2022: यहां देखें एसएससी जीडी राज्यों के हिसाब से अपेक्षित कट ऑफ

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 29 Jan 2022 11:49 PM IST

Source: Safalta

एसएससी जीडी कट ऑफ जल्द ही आपनी आधिकारिक वेबसाइट @ ssc.nic.in पर जारी करेगा। SSC GD CUTOFF उम्मीदवारों को यह आकलन करने में मदद करता है कि वे परीक्षा में अन्य उम्मीदवारों के बीच कहां खड़े हैं।  SSC कांस्टेबल परीक्षा 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित किया गया था। आयोग ने अभी तक परीक्षा के परिणामों को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है लेकिन उम्मीद यही लगाई जा रही है कि परीक्षा के परिणाम फरवरी माह के मध्य तक जारी कर दिए जाएंगे। इस बार की जीडी परीक्षा के माध्यम से 25,000 से अधिक  एसएससी सीएपीएफ, एनआई, एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन के रिक्त पदों को भरा जाना है। इस लेख में हम आपको इस बार भी परीक्षा के कठिनाई स्तर को देखते हुए राज्य भर में एसएससी जीडी कट ऑफ क्या हो सकता है इसकी जानकारी देंगे।  यदि आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे SSC Complete Foundation Batch Live Classes को ज्वाइन कर सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

SSC GD CUTOFF को प्रभावित करने वाले कारक

  • परीक्षा का कठिनाई स्तर,
  • उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या,
  • परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या,
  • रिक्तियों की संख्या।
  • पिछले साल के कट ऑफ का रुझान
  • परीक्षा  पैटर्न में बदलाव,
  • आरक्षण के मानदंड

यह भी पढ़े:

SSC GD Best Books: डाउनलोड करें 

एसएससी जीडी अपेक्षित कट ऑफ 2022

राज्य सामान्य ओबीसी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पूर्व सैनिक
बिहार 69 66 58 63 35
गुजरात  45 39 35 40 35
हिमाचल प्रदेश  50 46 45 49 35
जम्मू कश्मीर  41 33 37 35 35
मणिपुर  42 37 33 34 35
नागालैंड  42     33 35
पंजाब  48 44 43   35
राजस्थान  73 71 64 65 35
त्रिपुरा  41 40 37 37 35
उत्तर प्रदेश  73 70 67 64 35
पश्चिम बंगाल 51 42 43 45 35
 

यह भी पढ़े

लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद देना होगा फिजिकल टेस्ट, जाने यह डिटेल