SSC MTS Exam 2021: इस परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 22 Sep 2021 03:57 PM IST

Source: Safalta

SSC MTS परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में सामान्य समूह-सी केंद्रीय सेवा गैर-मंत्रालयी और अराजपत्रित पदों पर कर्मियों की भर्ती के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। SSC MTS 2021 परीक्षा (मल्टीटास्किंग स्टाफ) का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग या SSC द्वारा विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए किया जाता रहा है जैसे: चपरासी,दफ्तरी,जमादार,जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर,चौकीदार,सफाईवाला एंव माली आदि। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारा  FREE SSC MTS Ebook- Download Now कर सकते हैं।

परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1: अमर्त्य कुमार सेन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किस वर्ष मिला था? 
उत्तरः 1998

प्रश्न 2: एक से पांच लाख की आबादी वाले शहर क्या कहलाते हैं 
उत्तरः महानगर

प्रश्न 3: विभिन्न देशों द्वारा हस्ताक्षरित एक समझौता 'क्योटो प्रोटोकॉल' किससे संबंधित है?
उत्तरः स्वच्छ पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन

प्रश्न 4: 'श्वेत क्रांति' किससे संबंधित है? 
उत्तरः  दूध उत्पादन

प्रश्न 5:  लीरा किस देश की मुद्रा है?
उत्तरः इटली 
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

प्रश्न 6: 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
उत्तरः महाराष्ट्र

प्रश्न 7: सबसे अधिक बार बजट किसने प्रस्तुत किया है?
उत्तरः मोरारजी देसाई

प्रश्न 8: भारत के राष्ट्रीय ध्वज को उसके वर्तमान स्वरूप में कब अपनाया गया था?
उत्तरः 22 जुलाई 1947

प्रश्न 9: सिख धर्म के 5वें गुरु कौन थे?
उत्तरः गुरु अर्जुन

प्रश्न 10: कुतुबुद्दीन ऐबक किस वंश का था? 
उत्तरः गुलाम वंश

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करेंClick Here

SSC MTS 2021 परीक्षा पैटर्न

SSC MTS 2021 की परीक्षा 3 अलग-अलग स्तरों में आयोजित की जाएगी: पेपर-1, पेपर-2 (वर्णनात्मक परीक्षा) और पेपर-3 (कौशल परीक्षा)। पेपर -1 एक ऑनलाइन परीक्षा है जो वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न प्रकार है। पेपर -2 परीक्षा का एक पेन और पेपर मोड है जिसमें अंग्रेजी या सरकार की नीतियों में सूचीबद्ध किसी अन्य भाषा में एक वर्णनात्मक पेपर शामिल है। पेपर-III एक कौशल परीक्षा है जिसे उम्मीदवार की सुविधा के अनुसार लेने की आवश्यकता होती है। 

SSC MTS 2021  पेपर-1

रीजनिंग 25
अंग्रेजी भाषा  25
संख्यात्मक योग्यता 25
सामान्य जागरूकता 25
कुल 100
 

कैसे करें तैयारी :

अगर आप SSC MTS की इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपको आज ही सफलता द्वारा इसकी तैयारी के लिए चलाए जा रहे SSC MTS टारगेट बैच से जुड़ जाना चाहिए। इस बैच में आपको 110 घंटे से भी ज्यादा की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस और 100 से भी ज्यादा डाउनलोड करने योग्य अध्ययन सामग्री के साथ प्रतिदिन 2 घंटे की कक्षाएं , विशेषज्ञों द्वारा परामर्श सत्र, परीक्षा को क्रैक करने की रणनीति, नियमित अपडेट के साथ एक टेलीग्राम समूह, वीकली टेस्ट सहित अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इस कोर्स से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं।