कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
कर्मचारी चयन आयोग, SSC MTS परीक्षा 5 अक्टूबर, 2021 से SSC MTS टीयर I परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित समय पर SSC की वेबसाइट देखते रहें। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारा FREE SSC MTS Ebook- Download Now कर सकते हैं।
SSC MTS 2021महत्वपूर्ण तिथियां
एक्टिविटी | इम्पोर्टेन्ट डेट्स |
SSC MTS अधिसूचना | 5 फरवरी 2021 |
SSC MTS ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया | 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 |
ऑनलाइन फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि | 21 मार्च 2021 |
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि | 25 मार्च 2021 |
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि | 29 मार्च 2021 |
SSC MTS एडमिट कार्ड | सितंबर 2021 |
SSC MTS परीक्षा तिथियां (पेपर I) | 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 |
SSC MTS उत्तर कुंजी | अक्टूबर 2021 |
SSC MTS पेपर I परिणाम | दिसंबर 2021 |
SSC MTS परीक्षा तिथियां (पेपर II) | 21 नवंबर 2021 |
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
ध्यान रखें ये जरूरी नियम
अगर आप भी इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं तो इन जरूरी नियमों को अवश्य याद रखना चाहिए।- परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड की कलर या ब्लैकएंड व्हाइट कॉपी का प्रिन्ट अवश्य रखना होगा, लेकिन याद रहे कि इस कॉपी में अभ्यर्थी की फोटो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हो।
- एमटीएस एग्जाम के लिए निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय उम्मीदवारों को कोविड बचाव से जुड़े सभी नियमों का ध्यान रखना होगा।
- एग्जाम सेंटर में दाखिल होने से पहले अभ्यर्थियों को फेस मास्क आदि लेकर जाना होगा।
- इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग निर्धारित है, इसलिए परीक्षार्थियों को उन्हीं सवालों के उत्तर दें जिनका आन्सर अच्छी तरह पता हो। वरना अभ्यर्थियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
घर बैठकर करें पक्की तैयारी
अगर आप भी इस बचे हुए समय में घर बैठे अपनी एमटीएस परीक्षा की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो आप सफलता द्वारा चलाए जा रहे खास SSC MTS टारगेट बैच को ज्वॉइन कर सकते हैं।Source: amarujala
यहां अभ्यर्थियों की 110 घंटे की लाइव क्लासेस के जरिए पक्की तैयारी कराई जा रही है साथ ही 100 से ज्यादा पीडीएफ मटीरियल भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा आप हर दिन मॉक टेस्ट देकर पूरे कोर्स का कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं। इसके अलावा सफलता पर NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk समेत लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई खास बैच और फ्री कोर्स मौजूद हैं। आप अपने फोन पर Safalta-app डाउनलोड कर इन सभी कोर्स में शामिल हो सकते हैं।