SSC MTS Result 2021-22: रिजल्ट जारी करने में हो रही देरी, जानिए कितना रहा था पिछले वर्ष एमटीएस कट ऑफ

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 03 Mar 2022 04:28 PM IST

Source: Safalta

कर्मचारी चयन आयोग, हर साल केंद्रीय मंत्रालयों में मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन करता है। एसएससी एमटीएस 2021 परीक्षा 5 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच आयोजित करवाई गई थी। एसएससी एमटीएस परीक्षा में 16 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे, 4 फरवरी को जारी एक नोटिस के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट 28 फरवरी को जारी करने की बात करी थी। लेकिन आयोग ने 28 फरवरी को एमटीएस परीक्षा रिजल्ट जारी नहीं किया जिसके कारण छात्रों में परेशानी का माहौल था। एसएससी एमटीएस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार छात्र लंबे समय से कर रहे हैं, उम्मीद लगाई जा रही है कि एसएससी एमटीएस परीक्षा के परिणाम कर्मचारी चयन आयोग किसी भी समय अपनी रीजनल वेबसाइट पर जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर परीक्षा का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे। यदि आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे SSC Complete Foundation Batch Live Classes को ज्वाइन कर सकते हैं। 
Weekly Current Affairs Magazine Free PDF: डाउनलोड करे 
 

एसएससी एमटीएस टियर 1 कट-ऑफ 2019

एमटीएस परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ आयोग कट ऑफ लिस्ट पीडीएफ फॉर्म में जारी करता है जिसके आधार पर छात्रों का टियर 2 परीक्षा के लिए सिलेक्शन होता है। नीचे हमने आपके लिए वर्ष 2019 की कट ऑफ लिस्ट जारी की है जिससे आप एक अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार एमटीएस टियर 1 कट ऑफ कितना रह सकता है। 
 
एसएससी एमटीएस टियर -1 कट ऑफ 2019 
राज्य/संघ राज्य क्षेत्र 18-25 वर्ष का आयु-समूह आयु-समूह 18-27 वर्ष
दिल्ली 86.18 84.94
राजस्थान  91.48 90.39
उत्तराखंड 84.51 85.44
कर्नाटक 82.71 83.37
केरल 86.79 87.35
झारखंड 89.67 --
उड़ीसा 87.33 87.18
पश्चिम बंगाल 85.50 89.16
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 83.98 --
तेलंगाना 84.45 86.63
आंध्र प्रदेश 92.04 --
पुडुचेरी और तमिलनाडु 82.14 83.62
दमन और दीव और गोवा 85.20 84.87
गुजरात, दादरा और नगर हवेली 83.26 83.57
महाराष्ट्र 81.49 83.15
चंडीगढ़ 96.36 --
जम्मू और कश्मीर 91.08 90.35
हरयाणा 99.21 97.87
हिमाचल प्रदेश 91.31 95.04
पंजाब 93.45 --
बिहार 89.96 89.51
यूपी 86.98 85.84
अरुणाचल प्रदेश -- 85.22
असम 84.29 84.45
मणिपुर -- 86.16
मेघालय 83.75 83.74
नगालैंड 83.72 --
त्रिपुरा 83.66 --
छत्तीसगढ 84.81 84.35
मध्य प्रदेश 84.21 84.17

दो आयु समूहों को ध्यान में रखते हुए घोषित होगा रिजल्ट, क्या होगा मिनिमम क्वालीफिकेशन मार्क्स