Download App & Start Learning
कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS ) की भर्ती के लिए MTS परीक्षा का आयोजन किया था। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक देश भर में कई पालियो में आयोजन करवाया गया था। जल्द ही आयोग एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर सकता है। इस बार एमटीएस टियर 1 रिजल्ट दो आयु समूहों में जारी किया जाएगा। अपनी अधिसूचना में आयोग ने इस बात को स्पष्ट कर दिया था, की इस बार की भर्ती में वैकेंसी को दो आयु सीमा ओ में बांटा गया है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी और साथ ही इस बार टियर 1 परीक्षा को पास करने के लिए क्या है मिनिमम क्वालीफिकेशन मार्क्स। यदि आप
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे
SSC Complete Foundation Batch Live Classes को ज्वाइन कर सकते हैं।
कौन सी दो आयु सीमाओं में होगा अंतर
कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी अधिसूचना में यह बात को स्पष्ट कर दिया था कि, इस बार कुल रिक्तियों को दो आयु सीमा में विभाजित किया जाएगा, इसलिए एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का परिणाम भी दो अलग-अलग आयु सीमा के अनुसार जारी किया जाएगा तो चलिए देखते हैं क्या है यह तो अलग-अलग आयु सीमा।
आयु वर्ग 1 |
18 से 25 साल |
(जो उम्मीदवार 02-08-1996 से पहले और 01-08-2003 के बाद पैदा ना हुए हों) |
आयु वर्ग 2 |
18 से 25 साल |
(जो उम्मीदवार 02-08-1994 से पहले और 01-08-2003 के बाद पैदा ना हुए हों) |
प्रतियोगी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
कितना होगा SSC MTS Qualifying Marks
किसी भी परीक्षा में मिनिमम क्वालीफिकेशन मार्क्स वह अंक होता है, जो छात्र को उस परीक्षा को पास करने के लिए लाने होते हैं। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में आयोग कट ऑफ जारी करता है जिसके आधार पर छात्र को अगले चरण की परीक्षा में जाने का मौका मिलता है। SSC MTS परीक्षा में भी जो छात्र आयोग द्वारा जारी करी गई कटऑफ के मुताबिक इस परीक्षा में अंक हासिल करेंगे, उनको tier-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
श्रेणी |
Qualifying Marks (प्रतिशत में) |
सामान्य/ईडब्ल्यूएस |
30% |
अन्य पिछड़ा वर्ग |
25% |
एससी / एसटी / अन्य |
20% |
कब जारी होंगे एमटीएस परीक्षा के परिणाम और क्या रह सकता है कट ऑफ, देखे यहां