कब तक जारी हो सकती है परीक्षाओं के नतीजे
कर्मचारी चयन आयोग के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस माह के अंत में CGL टियर 1 परीक्षा और MTS पेपर 1 परीक्षा के नतीजे इस माह के अंत तक जारी किए जाएंगे। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक एसएससी सीजीएल परीक्षा के नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे, जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वह एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ 2021 को डाउनलोड करके रिजल्ट देख सकते हैं।
सीजीएल परीक्षा में कितना रह सकता है कट ऑफ
कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल ग्रुप "बी" और ग्रुप "सी" पदों के तहत 7035 रिक्तियों की भर्ती के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा आयोजित की है - इंस्पेक्टर / सब-इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट / जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट / अपर डिवीजन क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर आदिपदों के लिए। SSC CGL Tier-1 2020 परीक्षा 13 से 24 अगस्त 2021 तक देशभर में कई चरणों में आयोजित करवाई गई थी। यहां अपेक्षित कट-ऑफ अंक देखें, SSC CGL 2020 के टियर 1 के अनुमानित कट ऑफ स्कोर की बात करें तो असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) के लिए यह 177 से 182 मार्क्स, जूनियर स्टेटिस्टिकल्स ऑफिसर (ग्रेड-II) के लिए यह 164 से 169 मार्क्स और अन्य पोस्ट्स के लिए यह 146 से 152 मार्क्स तक रह सकता है।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
एमटीएस परीक्षा आप जानते हैं कितना रह सकता है कट ऑफ?
एमटीएस की भर्ती 2 ग्रुप में आयोजित कराई जाती है इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन 18 से 25 वर्ष और 18 से 27 वर्ष की श्रेणियों में होता है। नीचे दी गई तालिका में हमने आपको श्रेणियों के हिसाब से एक्सपेक्टेड कट ऑफ लिस्ट की जानकारी दी है कृपया इसे ध्यान से पढ़ें।
श्रेणी | 18 से 25 वर्ष | 18 से 27 वर्ष |
सामान्य | 85-90 | 80-85 |
ईडब्ल्यूएस | 80-85 | 75-80 |
ओबीसी | 75-80 | 70-75 |
एससी | 70-75 | 65-70 |
एसटी | 65-70 | 65-60 |
एमटीएस परीक्षा कब तक जारी हो सकते हैं परिणाम
भर्ती परीक्षा पूरी समाप्त हो चुकी है ऐसे हैं इस परीक्षा के परिणाम अगले महीने तक जारी हो सकते हैं लेकिन आयोग ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
BOB IT SO Recruitment 2021 | UP NHM Recruitment 2021 |
BSF Group C Recruitment 2021 | UPPBPB UP Police Recruitment |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।