बाबर का इतिहास The Mughal Empire

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Tue, 17 Aug 2021 04:06 PM IST

Source: Aajtak

बाबर का इतिहास First Mughal 

बाबर (1526-1530 ई.)

  • बाबर पितृवंश की और से तैमूर का पांचवा वंशज तथा मातृवंश की और से चंगेज खाँ का 14 वाँ वंशज था।
  • बाबर का जन्म 14 फरवरी, 1483 ई. में फरगाना में हुआ था। 
  • बाबर के पिता उनरशेख मिर्जा फरगाना नामक छोटे राज्य के शासक थे।
  • बाबर ने 1507ई. में पादशाह की उपाधि धारण की, जिसे अब तक किसी तैमूर शासक ने धारण नही की थी।
  • बाबर के चार पुत्र थे- हुमायूँ, कामरान, असकरी और हिन्दाल।
  • बाबर का भारत के विरोध किया गया प्रथम अभियान 1519 ई. में यूसुफ जई जाति के विरुद्ध था। इस अभियान में बाबर ने बाजौर और भेरा के किलो को अपने अधिकार में करलिया। 
  • बाबर को भारत पर आक्रमण करने का नियन्त्रण पंजाब के सवेदार दौलत खाँ लोदी एंव मेवाड़ के शसक राणा साँगा तथा आलम खाँ मे दिया था।
इतिहास की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।
  • बाबर द्वारा लड़े गए प्रमुख युध्द 
  1. पानीपत का प्रथम युध्दः 21 अप्रैल 1526 ई. इब्राहिम लोदी और बाबर के बिच हुआ, जिसमे बाबर विजय हुआ।
  2. खानवा का युद्धः 17 मेर्च 1527ई. राणा साँगा एंव  बाबर के बिच हुआ, जिसमे बाबर विजय हुआ।
  3. चंदेरी का युद्धः 29 जनवरी,1528 ई. को मेदरी राय एंव बाबर के बीच हुआ, जिसमे बाबर विजय हुआ।
  4. घाघरा का युद्धः 6 मई,1529 ई. को अफ़ग़ानों एंव  बाबर के बिच हुआ, जिसमे बाबर विजय हुआ। 
  • पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने पहली बार तुगलामा युद्ध नीति एंव तोपखाने का प्रयोग किया।