यूजीसी ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने देश की सभी प्राइवेट, स्टेट यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी को एक नोटिस भेजा है, नोटिस में यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी से अनुरोध किया है कि इस वर्ष से ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए CUET स्कोर का उपयोग किया जाए। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के चेयरमैन जगदीश कुमार ने सोमवार को कहा कि देश की अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए CUET परीक्षा के रिजल्ट की जरूरत होगी और इस वर्ष से 12वीं कक्षा के अंकों की कोई आवश्यकता नहीं होगी। चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा है कि राज्य यूनिवर्सिटी प्राइवेट यूनिवर्सिटी और डीम्ड टो बे यूनिवर्सिटी मैं सभी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश के लिए आपसे CUET स्कोर का इस्तेमाल कर सकते हैं।Free CUCET English E-Book- डाउनलोड नाउ
CUET Physics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Geography E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ
कब आयोजित होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नोटिस के अनुसार क्यूटी परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने के पहले सप्ताह में करवाया जाएगा। परीक्षा में प्रश्न 12 वीं कक्षा की एनसीईआरटी बुक से पूछे जाएंगे सभी प्रश्न 4 सेक्शन में डिवाइडेड रहेंगे पहले सेक्शन में 50 प्रश्न दिए रहेंगे जिसमें से छात्र को 40 प्रश्नों के उत्तर देना होगा। दूसरे सेक्शन में भी 50 प्रश्न होंगे जिसमें से छात्रों को 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा का तीसरा सेक्शन छात्र के डोमेन के आधार पर होगा जिसमें वह ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहता है। सेक्शन 1 और सेक्शन 2 को कंप्लीट करने के लिए छात्र को 45-45 मिनट का समय दिया जाएगा।