UP Anganwadi Recruitment 2021: क्या आप जानते हैं आंगनवाड़ी सहायिका को मिलने वाले लाभ के बारे में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 11 Oct 2021 06:53 PM IST

Source: amarujala

बाल विकास सेवा पुष्टहार विभाग उत्तर प्रदेश ने राज्य कुछ दिनों पहले आंगनवाड़ी सहायक के लिए सभी जिलों में भर्तियां निकाली थी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा के चुना जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन एक कमेटी के द्वारा किया जाएगा। इसकी मेरिट लिस्ट देखने के लिए अभ्यार्थी यूपी बाल विकास सेवा पुष्टहार विभाग उत्तर प्रदेश की ओरिजिनल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।अच्छी और स्थिर नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे  FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

आंगनवाड़ी सहायिका को मिलते हैं यह लाभ
अगर किसी आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत आंगनवाड़ी सहायिका ने आंगनवाड़ी या मिनी-आंगनवाड़ी पद के लिए आवेदन किया होगा तो ऐसी स्थिति में केंद्र में कार्यरत सहायिका को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी, यानी यदि किसी सहायिका ने कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन किया होगा तो उसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए निर्धारित अधिकतम 45 वर्ष की आयुसीमा की जगह 50 वर्ष तक मान्यता दी जाएगी।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

यूपी सहायिका आंगनवाड़ी को मिलने वाले भत्ते और लाभ
वेतन की एक अच्छी राशि के साथ, यूपी आंगनवाड़ी कर्मचारियों को विभिन्न भत्ते और लाभ मिलते हैं जो इस प्रकार हैं:
  • महंगाई भत्ता
  • परिवहन भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • भविष्य निधि
  • अन्य भत्ते
Kendriya Vidyalaya Teacher Salary IBPS क्लर्क अधिसूचना 2021 
Mahila Mate Recruitment 2021 RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी:

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है।
साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।