उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा करवाया जाता है। हर वर्ष आयोग बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट दिसंबर माह के अंत में जारी कर दिया जाता था लेकिन इस वर्ष आयोग ने अभी तक दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी नहीं की है। वर्ष 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में
दसवीं और बारहवीं से तकरीबन 53 लाख अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में कम है। 7 फरवरी को जारी हुए निर्देश में आयोग ने सभी स्कूलों को बोर्ड परीक्षा के लिए प्री बोर्ड का आयोजन करवाने का निर्देश दिया था और कहा था कि यह परीक्षा को स्कूली स्तर पर आयोजित किया जाएगा। चलिए जानते हैं क्या है उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट। साथ ही अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आप सफलता ऑनलाइन क्लासेस को ज्वाइन कर सकते हैं जिससे आपको आपकी परीक्षा के लिए एक्सपर्ट टीचर की गाइडलाइंस मिलेगी -
UP Board FREE Hindi Online Classes- Join Now
कब जारी होगा बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में विलंब का एक बहुत बड़ा कारण है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित करवाए जा रहे हैं।
अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा वही इस चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग 10 मार्च को जारी करने वाला है। अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए आयोग डेट शीट उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद जारी करेगा। अगर टेंटेटिव डेट की बात करें तो बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट मार्च माह के तीसरे सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। डेटशीट जारी होने के बाद छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा।
यदि आप भी इस वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो अपनी परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर दें।
क्योंकि माना जा रहा है डेटशीट जारी होने के 1 माह के भीतर बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएंगी।
दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए हर विषय का मॉडल पेपर डाउनलोड करें फ्री
कितने केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा
उत्तर प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने के लिए आयोग ने कुल 8373 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया है। 2021 में हुई बोर्ड परीक्षा के मुकाबले इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है जिसका एक कारण कोरोना वायरस भी है। बोर्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अभ्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा जिसमें छात्रों को परीक्षा केंद्र की जानकारी दी जाएगी। सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा तभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।