UP Constable Exam Important Question: क्या आप जानते है यूपी कांस्टेबल परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Tue, 28 Dec 2021 01:49 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द 25000 पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है। अभी आयोग ने भर्ती से जुड़े कोई अधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है इसकी अधिक जानकारी आयोग सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ही जारी करेगा। इस लेख में आप हाल ही में हुई उत्तर प्रदेश एसआई भर्ती परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं, अपनी तैयारी के लिए इन प्रश्नों को नीचे देख सकते हैं।  अगर आप भी एक अभ्यर्थी है और यूपी कांस्टेबल परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे है तो यह प्रश्न आप की बहुत मदद कर सकते है। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. हिंदी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम किस वर्ण के बाद अत है ? 
(a) ज्ञ 
(b) त्र 
(c) ह 
(d) क 

उत्तर - क 


Q2. इनमे से 'धड़ाक' में कौन-सा प्रत्यय है ?
(a) धड़क 
(b) आक 
(c) अक 
(d) धड़ 

उत्तर - आक 


Q3. इनमे से कॉज सी भाववाचक संज्ञा 'क्रिया' से नहीं बानी है ?
(a) पढ़ाई 
(b) लड़ाई 
(c) भलाई 
(d) कमाई 

उत्तर - भलाई 

Q4. 'जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो' उसके लिए इनमे से उपयुक्त शब्द कौन सा है ?
(a) मंथर  
(b) मंदाक्रांता 
(c) दीर्घसूची 
(d) सत्वर 

उत्तर - मंथर 


Q5. 'द्धिज का अनेकार्थी क्या है ?
(a) हाथी 
(b) दाँत 
(c) वस्त्र 
(d) जल 

उत्तर - दाँत 

यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Q6. इनमे से 'घोटक' शब्द क्या है ?
(a) देशज 
(b) तभ्द्रव 
(c) तत्सम 
(d) विदेशज 

उत्तर - तत्सम 


Q7. उपयुर्क्त काव्यांश में गहरु नींद में सोने का क्या अर्थ है ?
(a) परिश्रमी होना 
(b) बेख़बर होना 
(c) चिंतायुक्त होना 
(d) मृत्यु को प्राप्त होना 

उत्तर - बेख़बर होना 

UP Constable Mock Test- Click Here

Q8. उपयुर्क्त काव्यांश के अनुसार कवी लोगों को कहाँ नहीं जा ने देगा ?
(a) अटल गहराई में 
(b) जहाँ सूर्य अस्त होता है 
(c) पतन की राह पर 
(d) पाताल में 

उत्तर - पतन की राह पर 

देखें उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल को मिलने वाले वेतन और भत्तों के बारे में

Q9. उपर्युक्त काव्यांश में कवी किस तरह के व्यक्तियों को संबोधित कर रहा है ?
(a) जो अत्यधिक हैं 
(b) जो बहुत परिश्रमी है 
(c) जो आकाश की ऊंचाइयों को छूना चाहते है 
(d) जो जीवन की कठोर वास्तविकताओं से बकजभर है 

उत्तर -  जो जीवन की कठोर वास्तविकताओं से बकजभर है 


Q10. वाच्य कितने प्रकार के होते है ?
(a) चार 
(b) दो 
(c) तीन 
(d) पांच 

उत्तर - तीन