UP Constable Recruitment 2021: क्या आप उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में इन प्रश्नों का उत्तर दे पाएंगे

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 31 Dec 2021 01:39 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द 25000 पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है। कांस्टेबल भर्ती के लिए जनवरी माह की पहले या दूसरे सप्ताह में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी ऐसे में छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी जारी रखनी चाहिए। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते है, जिसमें चार अलग-अलग पेपर होते हैं, यानी सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक क्षमता और मानसिक योग्यता। पेपर का कुल वेटेज 300 अंकों का होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी है। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. 'अल्पायु' में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) यु 
(b) वायु 
(c) आयु 
(d) अल्प 

उत्तर - आयु 

Q2. इनमे से कौन सा प्रकार वर्त्तमान काल नहीं है ?
(a) सामान्य वर्तमान 
(b) संभाव्य वर्तमान 
(c) आसत्रभूत  
(d) तात्कालिक वर्तमान 

उत्तर - आसत्रभूत  

Q3. मूल अकर्मक धातुओं से साथ प्रत्यय जोड़कर बनाई गई कौन सी धातुएँ कहलाती हैं ?
(a) द्विकर्मक धातु 
(b) साधित सकर्मक धातु 
(c) संयुक्त धातु 
(d) समस्त धातु 

उत्तर - साधित सकर्मक धातु 


Q4. निम्नलिखित में से कुआँ सा उपसर्ग उर्दू का नहीं है ?
(a) खुश 
(b) कम 
(c) उन 
(d) गैर 

उत्तर - उन 

यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Q5. ;आजीवन में कौन सा समास है ?
(a) तत्पुरुष समास 
(b) द्विगु समास 
(c) कर्मधारय समास 
(d) अव्ययीभाव समास 

उत्तर - अव्ययीभाव समास 


Q6. इनमे से कौन सी बोली 'उदासीन आकार' बहुला है ?
(a) बघेली 
(b) ब्रज 
(c) कन्नौज 
(d) बुन्देली 

उत्तर - बघेली 

UP Constable Mock Test- Click Here

Q7.  भाषा की मुख्य बोली विष्णुपुरिया है ?
(a) उड़िया 
(b) बांग्ला 
(c) गुजरती 
(d) असमी 

उत्तर - असमी 


Q8. इनमे से 'कलिकथा वाया बाईपास' उपन्यास के रचनाकर कौन हैं ?
(a) मैत्रेयी पुष्पा 
(b) अलका सरावगी 
(c) महुजा माजी 
(d) जय प्रकाश कर्दम 

उत्तर - अलका सरावगी 

देखें उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल को मिलने वाले वेतन और भत्तों के बारे में

Q9. इनमे से 'पार्थिव' शब्द के लिए उपयुक्त वाक्य क्या होगा ?
(a) जिसका संबंध मनुष्य से है। 
(b) जिसका संबंध इस्वर से है। 
(c) जिसका संबंध प्रथा से है। 
(d) जिसका संबंध पृथ्वी से है। 

उत्तर - जिसका संबंध पृथ्वी से है। 


Q10. विरोधाभास अलंकार निम्नलिखित में से किस अलंकार की श्रेणी में आता है ?
(a) अर्थालंकार 
(b) शब्दलंकर 
(c) a और b दोनों 
(d) दोनों में से कोई नहीं 

उत्तर - अर्थालंकार