Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
Q1. 'अल्पायु' में कौन सा प्रत्यय है ?(a) यु
(b) वायु
(c) आयु
(d) अल्प
उत्तर - आयु
Q2. इनमे से कौन सा प्रकार वर्त्तमान काल नहीं है ?
(a) सामान्य वर्तमान
(b) संभाव्य वर्तमान
(c) आसत्रभूत
(d) तात्कालिक वर्तमान
उत्तर - आसत्रभूत
Q3. मूल अकर्मक धातुओं से साथ प्रत्यय जोड़कर बनाई गई कौन सी धातुएँ कहलाती हैं ?
(b) साधित सकर्मक धातु
(c) संयुक्त धातु
(d) समस्त धातु
उत्तर - साधित सकर्मक धातु
Q4. निम्नलिखित में से कुआँ सा उपसर्ग उर्दू का नहीं है ?
(a) खुश
(b) कम
(c) उन
(d) गैर
उत्तर - उन
यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
Q5. ;आजीवन में कौन सा समास है ?
(a) तत्पुरुष समास
(b) द्विगु समास
(c) कर्मधारय समास
(d) अव्ययीभाव समास
उत्तर - अव्ययीभाव समास
Q6. इनमे से कौन सी बोली 'उदासीन आकार' बहुला है ?
(a) बघेली
(b) ब्रज
(c) कन्नौज
(d) बुन्देली
उत्तर - बघेली
UP Constable Mock Test- Click Here
Q7. भाषा की मुख्य बोली विष्णुपुरिया है ?
(a) उड़िया
(b) बांग्ला
(c) गुजरती
(d) असमी
उत्तर - असमी
Q8. इनमे से 'कलिकथा वाया बाईपास' उपन्यास के रचनाकर कौन हैं ?
(a) मैत्रेयी पुष्पा
(b) अलका सरावगी
(c) महुजा माजी
(d) जय प्रकाश कर्दम
उत्तर - अलका सरावगी
देखें उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल को मिलने वाले वेतन और भत्तों के बारे में
Q9. इनमे से 'पार्थिव' शब्द के लिए उपयुक्त वाक्य क्या होगा ?
(a) जिसका संबंध मनुष्य से है।
(b) जिसका संबंध इस्वर से है।
(c) जिसका संबंध प्रथा से है।
(d) जिसका संबंध पृथ्वी से है।
उत्तर - जिसका संबंध पृथ्वी से है।
Q10. विरोधाभास अलंकार निम्नलिखित में से किस अलंकार की श्रेणी में आता है ?
(a) अर्थालंकार
(b) शब्दलंकर
(c) a और b दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
उत्तर - अर्थालंकार