Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
क्या आप जानते हैं यूपी कांस्टेबल सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में?
- लिखित परीक्षा
- भौतिक पैरामीटर
- शारीरिक दक्षता परीक्षण
- चिकित्सीय परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न इस प्रकार होगा:- ऑफलाइन (ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप) परीक्षा होगी।
- परीक्षा 150 एमसीक्यू की होगी जिसमें प्रत्येक के 02 अंक होंगे।
- परीक्षा सामान्य ज्ञान 38 प्रश्न, सामान्य हिंदी 37 प्रश्न, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता 38 प्रश्न, मानसिक योग्यता, बुद्धि और तर्क क्षमता 37 प्रश्न के विषयों पर आधारित होगी।
- गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन 0.25 अंक होगा।
- परीक्षा की समय अवधि 02 घंटे (120 मिनट) है।
- परीक्षा के पेपर का स्तर न्यूनतम शैक्षिक मानक के अनुसार होगा।
- शारीरिक परीक्षा के लिए कोई अंक नहीं होंगे।
UP Home Guard Recruitment 2021 | UP Police SI 2021परीक्षा में कट-ऑफ | UP Police SI Salary 2021 |
UP Police Recruitment 2021 | कितने छात्र दे रहे हैं यूपीएसआई परीक्षा | UP Police SI ASI Exam 2021 |
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स आदि का लाभ उठा सकते हैं।