UP Home Guard Bharti 2021: 30,000 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती! जानें कब जारी होगी प्रक्रिया?

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 27 Nov 2021 04:41 PM IST

Highlights

सार-
 उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही होमगार्ड पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी करेगी। राज्य के युवा इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान में लगभग 86,000 होमगार्ड राज्य में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वहीं 30 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इसी वजह से राज्य में इन रिक्त पदों को लंबे समय से भरने की मांग की जा रही है।

Source: social media

उत्तर प्रदेश में जल्द ही होमगार्ड जवान के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। लंबे समय से भर्ती को लेकर खबरें आ रही हैं कि होमगार्ड विभाग जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। बता दें कि यूपी होमगार्ड विभाग में इस समय 30 हजार से ज्यादा पद खाली हैं।
जिस पर सरकार जल्द ही भर्ती करने की योजना बना रही है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती संबंधी अपडेट के लिए यूपी होमगार्ड विभाग की वेबसाइट देखते रहें। संभावना है कि 15 नवंबर 2021 के बाद भर्तियों से रिलेटेड नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। लेकिन अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 
कब तक जारी हो सकती है भर्ती प्रक्रिया?
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा नोटिफिकेशन इसी सप्ताह के अंत तक जारी हो सकता है। वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स यूपी होमगार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट homeguard.up.gov.in पर मिल जाएगी। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
 
भर्ती विवरण-
होमगार्ड जवान
कुल पद – 30000 पद
 
शैक्षिक योग्यता-
 
होमगार्ड के पद के लिए प्राधिकरण द्वारा कुछ शैक्षणिक योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं, जिसके अनुसार आप अपना आवेदन भर सकते हैं। अगर आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 55% अंकों के साथ 10वीं पास हैं तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
आयु सीमा-
 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु इससे कम या ज्यादा होने पर एसे उम्मदीदवारों को आवेदन के योग्य नहीं माना जाएगा। आयु में छूट के बारे में जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
वेतनमान-
 
इस पद पर भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवारों को 15,000/- रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रेड पे को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी जारी नहीं मिल पाई है। यह वेतन केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो इस पद के लिए भर्ती होंगे।
 
चयन प्रक्रिया-
 
आपको इस पद पर चयन प्रक्रिया के आधार पर ही भर्ती किया जाएगा। यह प्रक्रिया प्राधिकरण द्वारा ही संचालित की जाएगी, जिसका पालन करना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी आपको हमारे इस लेख में उपलब्ध कराई जाएगी जो इस प्रकार है:-
  • शारीरिक मापन परीक्षण [पीएमटी]
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा [पीईटी]
  • साक्षात्कार
  • लिखित परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट
  • चिकित्सा परीक्षण
BOB IT SO Recruitment 2021 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
OPSC भर्ती 2021 CRPF Recruitment 2021

 यूपी होमगार्ड भर्ती परिक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
यूपी होमगार्ड भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।