UP Lekhpal 2021: राजस्व और चकबंदी लेखपाल परीक्षा में होता है ये अंतर जाने यहां

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Thu, 23 Dec 2021 09:24 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश में जल्द 7000 से अधिक पदों पर लेखपाल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने वाली है, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 8 दिसंबर, 2021 को एक अधिसूचना जारी कर यूपी लेखपाल परीक्षा 2021 के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की व्याख्या की है। आप इस लेख के जरिए इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी नीचे देख सकते हैं।  अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के FREE UP लेखपाल ग्रामीण विकास E-Book - Download Now की सहायता ले सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

UPSSSC लेखपाल यूपी का ग्रुप सी लेवल का कर्मचारी परीक्षा है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती आयोजित करता है।

इनका मुख्य कार्य भूमि अभिलेख, भूमि मापन, सरकारी भूमि को बहाल करना, सरकारी योजनाओं को हर दरवाजे तक ले जाना, कृषि भूमि के अभिलेखों को देखना, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाना और लोगों के बिखरे हुए खेतों को चकबंदी के माध्यम से जोड़ना आदि हैं। लेखपाल 2 प्रकार के होते हैं। राजस्व लेखपाली और चकबंदी लेखपाली।

चकबंदी लेखपाल और राजस्व लेखपाल में क्या अंतर है?

चकबंदी लेखपाल और राजस्थान लेखपाल के बीच प्रमुख अंतर इस प्रकार हैं: चकबंदी लेखपाल चकबंदी विभाग के अधीन कार्य करता है। इनका मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में चकबंदी के माध्यम से इधर-उधर बिखरी हुई खेती योग्य भूमि के छोटे-छोटे टुकड़ों को मिलाना और कृषि भूमि का निरीक्षण करना, फसल डेटा का रिकॉर्ड रखना, कृषि योग्य भूमि का नक्शा और कम्प्यूटरीकृत भूमि रिकॉर्ड बनाए रखना है, जबकि राजस लेखपाल इसके तहत काम करता है। राजस्व विभाग। उनका मुख्य कार्य राजस्व एकत्र करना, आय, जाति, निवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना होता है, प्राकृतिक आपदाओं के कारण संभावित नुकसान का विवरण लिखना और जनगणना संबंधी कार्य करना है। 

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास करें- CLICK HERE

UPSSSC लेखपाल आयु सीमा और आयु में छूट

जिन उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है, वे यूपीएसएसएससी लेखपाल आगामी परीक्षा के लिए अपना फॉर्म भर सकते हैं। 
न्यूनतम उम्र 18 वर्ष
मैक्स  उम्र  40 वर्ष

जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन

UPSSSC लेखपाल एलिगिलिबिल्टी 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीएसएसएससी लेखपाल के पद के लिए निम्नलिखित योग्यता विवरण निर्धारित किए हैं। केवल वे उम्मीदवार जिनके पास निम्नलिखित निर्धारित योग्यताएं हैं, इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10+2 परीक्षा या इसके समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण की हो।
  • DOEACC सोसायटी (NIELIT) द्वारा प्रदान किया गया CCC प्रमाणपत्र या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विषय में डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाणपत्र होना।
  • जिनकी उम्र आवेदन करते समय 40 साल से कम और 18 साल से ज्यादा हो।
  • आवेदन पत्र में उल्लिखित ऐसे प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र की अंतिम तिथि से पहले जारी किए जाने चाहिए थे। 
UP Lekhpal General Knowledge Question 2021

UPSSSC लेखपाल परीक्षा पैटर्न

UPSSSC लेखपाल लिखित परीक्षा पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित है। इस परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है। लेखपाल परीक्षा में पूछे गए प्रश्न 10 + 2 स्तर के होते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान है।
विषय कुल सवाल कुल मार्क
सामान्य हिंदी 25 25
सामान्य ज्ञान के साथ
कंप्यूटर मूल की बातें
25 25
सामान्य गणित 25 25
ग्राम समाज और विकास 25 25
कुल 100  100
समय अवधि 90 मिनट 100 प्रश्न