UP Lekhpal 2022 : Uttar Pradesh Government Schemes in Rural Areas Important Questions

Safalta Experts Published by: Sachin Sharma Updated Mon, 25 Apr 2022 01:38 PM IST

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), के द्वारा उत्तर प्रदेश में इस वर्ष 8085 पदों पर लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराया जाना है। लेखपाल भर्ती के लिए आयोग ने आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी को पूरा करवा लिया था। उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने के लिए अभ्यर्थी को पीईटी परीक्षा पास करनी होती है, यह परीक्षा एंट्रेंस टेस्ट के रूप में भी काम करती है। पीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी लेखपाल भर्ती कि मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने योग्य होते हैं। UPSSSC द्वारा 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश में पीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी आयोग ने इन परीक्षा का परिणाम अक्टूबर माह में अपनी अधिकारी वेबसाइट पर जारी किया था। 5 जनवरी को लेखपाल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें आयोग ने परीक्षा की तारीख को का जिक्र नहीं किया था। लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों ने अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है, और छात्र परीक्षा को लेकर अब कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको ग्रामीण विकास खंड से पूछे जाने वाले कुछ इस तरह के प्रश्नों के बारे में बताएंगे जो आपको आने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा में जरूर परेशान कर सकते हैं। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे यूपीएसएसएससी लेखपाल फाउंडेशन बैच 2022 को ज्वाइन कर सकते हैं और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण  ebooks भी आप यहाँ  फ्री डाउनलोड कर सकते हैं

उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं से सम्बंधित Important प्रश्न

1.   उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में हर्बल गार्डन की स्थापना की गई है?
(a) 14                  
(b) 16                 
(c) 18                                 
(d) 20
उत्तर (c)
 
UP Lekhpal Gram Samaj And Vikas E-Book-Free Downloaad


2.   बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत बालिकाओं को स्कूल भेजने के लिए सरकार द्वारा कितने रुपए प्रतिमाह प्रदान करने का प्रावधान है?
(a) ₹ 500                
(b) ₹ 1000                   
(c) ₹ 1200                    
(d) ₹ 2500
उत्तर (c)
 
करेंट अफयेर्स ई-बुक-फ्री डाउनलोड

3.   उत्तर प्रदेश गौ-पालक योजना के अन्तर्गत पशुपालकों को कितने रुपए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है?

(a) ₹ 2.5 लाख 
(b) ₹ 5 लाख  
(c) ₹ 7.5 लाख                 
(d) ₹ 10 लाख
उत्तर (d)
 
Fast Track  Mathematics E-book-Free Download

4.   अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना के अन्तर्गत, परियोजना की इकाई लागत ......... से कम नहीं होनी चाहिए।
(a) ₹ 60000   
(b) ₹ 75000  
(c) ₹ 100000                 
(d) ₹ 50000
उत्तर (d)
 
सामान्य हिंदी ई-बुक-फ्री डाउनलोड

5.   निम्न में से कौन ‘रोजगार छतरी योजना’ का प्रमुख उद्देश्य है?

(a) स्वास्थ्य सेवा में सुधार करना                
(b) ग्राम विकास को बढ़ावा देना
(c) अनुसूचित जाति का सर्वांगीण विकास     
(d) पेयजल सुविधा प्रदान करना
उत्तर (c)
 
6.   लड़कियों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा देने हेतु ‘देवी अहिल्याबाई योजना’ कब प्रारम्भ की गई थी?

(a) वर्ष 2014  
(b) वर्ष 2015                  
(c) वर्ष 2017                  
(d) वर्ष 2019
उत्तर (c)
 
7.   उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना (बिजली बिल का भुगतान किस्तों में करने से सम्बन्धित) किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?

(a) वर्ष 2015  
(b) वर्ष 2017                  
(c) वर्ष 2019                  
(d) वर्ष 2020
उत्तर (d)
 
8.   उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना का सम्बन्ध किससे है?

(a) कौशल विकास
(b) ग्रामीण विकास    
(c) जल संरक्षण         
(d) स्वच्छता
उत्तर (a)
 
9.   युवा उद्यमिता विकास अभियान (युवा हब योजना) का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

(a) युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना                
(b) स्टार्टअप बनाने में सहायता करना
(c) योग्यता के अनुसार नौकरी देना   
(d) ये सभी
उत्तर (d)
 
10.  किसान सेवा रथ योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?

(a) 2009                
(b) 2010
(c) 2011     
(d) 2013
उत्तर (b)