UP Lekhpal Exam 2022: जल्द जारी होगी लेखपाल परीक्षा की डेट, जाने क्या है अपडेट

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 27 Mar 2022 08:23 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश में 8085 लेखपाल के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा की तारीख जल्द जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक आमंत्रित करी थी। जिसके बाद से अभी तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यह भर्ती उत्तर प्रदेश में 6 वर्षों बाद आयोजित करवाई जा रही है जिसके कारण परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। यूपी लेखपाल परीक्षा में वही छात्र इस वर्ष आवेदन कर सकते थे जिन्होंने 2021 में हुई पीईटी परीक्षा दी थी। आयोग ने 8 दिसंबर को लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था जिसके आधार पर छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।  चलिए जानते हैं लेखपाल भर्ती परीक्षा से जुड़ी क्या है लेटेस्ट जानकारी- यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो इस परीक्षा में मौका है अपने 25 अंको को पक्के करने का- यहाँ देखें कैसे। 
March Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

कब होगी लेखपाल भर्ती परीक्षा

लेखपाल भर्ती परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी आयोग द्वारा अभी तक साझा नहीं करी गई है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लेखपाल भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश में मई महीने में आयोजित करवाई जा सकती है जिसके लिए आयोग तैयारियां कर रहा है। उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के कारण लेखपाल भर्ती परीक्षा में काफी विलंब हो चुका है, इस वजह से आयोग जल्द ही लेखपाल भर्ती के लिए आधिकारिक तिथि जारी करेगा। लेखपाल परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए क्योंकि परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। लेखपाल लिखित परीक्षा से 1 सप्ताह पहले आयोग छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा जिस पर छात्रों के परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी जाएगी।

UP Lekhpal Rural Development and Rural Society Free E Book- Download Now

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

किस फॉर्मेट में आयोजित होगी परीक्षा

लेखपाल लिखित परीक्षा को आयोग पेन और पेपर मोड में ओएमआर शीट पर आयोजित करता है, लेखपाल परीक्षा में मल्टीपल चॉइस टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे यह सभी प्रश्न चार विषयों से जुड़े सभी विषय से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। लेखपाल लिखित परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी बढ़ी होगी जिसके लिए छात्र को परीक्षा में कंपटीशन लेवल हाई देखने को मिलेगा। इस वर्ष लेखपाल भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू राउंड को हटा दिया गया है यानी कि अब छात्रों को लेखपाल बनने के लिए केवल लेखपाल परीक्षा अच्छे ढंग से पास करनी होगी।